चुनाव से पहले गुजरात में राजनीति सरगर्मियां जारी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपयों की सौगात के बाद सोमवार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात जाएंगे।
इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के साथ मंच साझा करेंगे और आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे।
वहीं पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी की पाटीदार आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल के साथ भी मुलाकात करेंगे, हालांकि इन संभावनाओं को तब विराम लग गया जब हार्दिक पटेल ने साफ किया को उनकी राहुल के साथ मुलाकात की संभावना नहीं है।
दूसरी और राहुल गांधी की मुलाकात दलितों के पैरोकार और पेशे से वकील जिग्नेश मेवाणी से भी हो सकती है। जिग्नेश मेवाणी इससे पहले भी कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दे चुके हैं।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकपर उन्होंने पहले भी पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वे अन्य दलित संगठनों से बातचीत करके ही इस पर कोई फैसला लेंगे। हालांकि एक चीज तय है कि वर्तमान बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी है।
चुनाव से पहले मोदी की नसीहत, केंद्र-राज्य में हो एक दल की सरकार
राहुल गांधी गुजरात के गांधीनगर में कांग्रेस की 'नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली' में हिस्सा लेंगे।
अल्पेश ठाकोर ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और घोषणा की थी कि वह 23 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल होंगे।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ठाकोर के कांग्रेस के शामिल होने से पार्टी को चुनाव में फायदा मिलेगा।
फोटो में देखें: 'बिल्ला' से लेकर 'बाहुबली' तक हिट फिल्मों में छाये प्रभास, बॉलीवुड क्वीन संग भी कर चुके है रोमांस
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau