गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की हैकिंग की खबरों को अहमदाबाद के जिला कलेक्टर ने आधारहीन बताया है। इससे पहले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने हैकिंग को लेकर आरोप लगाया था।
जिला कलेक्टर ने कहा, 'इस तरह के आरोप पूरी तरह से आधारहीन है। मैं समझती हूं कि इस तरह के मुद्दों पर कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसा कुछ होता है तो इस पर सफाई चुनाव आयोग देगा।'
इससे पहले हार्दिक ने ट्विटर के जरिए सवाल उठाते हुए कहा था, 'अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सोफ्टवेर एंजिनियर के हाथों से 5000 EVM मशीन को सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी हैं।'
उन्होंने कहा था, 'मेरी बातों पर सिर्फ हंसी आएगी लेकिन विचार कोई नहीं करेगा। भगवान के द्वारा बनाए गई हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई EVM मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती!! ATM हैक हो सकते है तो EVM क्यूँ नहीं!!!'
इसे भी पढ़ेंः जिग्नेश ने एग्जिट पोल को बताया बकवास, कहा- गुजरात चुनाव में बीजेपी हार रही है
इतना ही नहीं हार्दिक ने यह भी लिखा, 'विसनगर, पाटन, राधनपुर, टंकारा, ऊजा, वाव, जेतपुर, राजकोट-68, 69, 70, लाठी-बाबरा, छोटा उदयपुर, संतरामपुर, सांवली, मांगरोल, मोरवाहड़फ, नादोद, राजपीपला, डभोई और खास करके पटेल और आदिवासी इलाके की विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम सोर्स कोड से हैकिंग करने का प्रयास हुआ है।'
बता दें कि सोमवार (18 दिसंबर) को गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना है। मतगणना राज्य के 33 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों पर होगी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau