Advertisment

गुजरात चुनावः बीजेपी के जनाधार में कांग्रेस ने लगाई सेंध

कांग्रेस के वोट में 7.95 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं बीजेपी को इस बार करीब 11 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
गुजरात चुनावः बीजेपी के जनाधार में कांग्रेस ने लगाई सेंध

कांग्रेस का झंडा (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लगातार छठी बार जीत हासिल की है। 182 विधानसभा सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर जीत दर्ज की।

कांग्रेस गठबंधन को 79 सीटों पर कामयाबी मिली, यानी सत्तारूढ़ पार्टी से सिर्फ 20 सीटें कम। गुजरात चुनाव के मैदान में बीजेपी, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और भारतीय ट्राइबल पार्टी मुख्य राजनीतिक पार्टियां थीं।

राज्य के 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को मतदान हुए थे। वोटों की गिनती सोमवार को हुई। निर्वाचन आयोग के अनुसार बीजेपी को कुल 99 सीटों पर सफलता मिली है।

पिछली बार बीजेपी 115 सीटें मिली थीं और इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 150 से ज्यादा जीतने का दावा किया था। आयोग के अनुसार, विधानसभा चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

कांग्रेस का बढ़ा जनाधार

आयोग के अनुसार बीजेपी की जनाधार में कमी आई है। बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव में जहां 60.11 फीसदी मत मिले थे तो वहीं इस बार वोट प्रतिशत घटकर 49.1 फीसदी रह गया है।

हालांकि कांग्रेस के जनाधार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को यहां करीब 34 फीसदी वोट मिले थे जबकि इस चुनाव में 41.4 फीसदी वोट मिले हैं।

इसे भी पढ़ेंः गुजरात में 99 सीटों पर रुका BJP का 'विजय रथ', हिमाचल प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ वापसी

गौर करें तो कांग्रेस के वोट में 7.95 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं बीजेपी को इस बार करीब 11 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।

आईएएनएस इनपुट के साथ

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP congress assembly-elections Gujrat polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment