बांग्लादेश से भारत लाया जाएगा गुलशन कुमार का हत्यारा

गुलशन कुमार की हत्या(1997) के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी अब्दुल रऊफ दाउद मर्चेंट को भारत लाया जाएगा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बांग्लादेश से भारत लाया जाएगा गुलशन कुमार का हत्यारा
Advertisment

जानी -मानी संगीत कंपनी के मालिक और गायक गुलशन कुमार की हत्या(1997) के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी अब्दुल रऊफ दाउद मर्चेंट को भारत लाया जाएगा। मर्चेट 2009 से फर्जी पासपोर्ट के मामले में ढाका की सेंट्रल जेल में बंद था।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने बताया,' मर्चेंट की जेल की सजा पूरी हो गई है, हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि उसे भारत को सौंपा जाएगा या नहीं, जहां उसके खिलाफ हत्या मामला चल रहा है।'

इसे भी पढ़े: ताजा सर्वें के मुताबिक हिलेरी के जीतने की 70 फीसदी संभावना

गौरतलब है कि बांग्लादेश सरकार ने सजा पूरी करने वाले विदेशी कैदियों को उनके देशों को लौटाने का फैसला किया है, जिसके तरह मर्चेंट को भी भारत को सौंपना चाहता है। भारत ने भी प्रत्यर्पित करने की प्रकिया को तेज कर दिया है।

मुबंई माफिया दाउद का करीबी माने जाने वाले मर्चेंट को बांग्लादेशी अदालत में पांच साल की सजा सुनाई गई थी, जो कि 2014 में पूरी गई थी। थोड़े समय के लिए रिहा किये जाने बाद संदिग्ध गतविधियों में शामिल होने के कानून के तहत तीन सालों के लिए सजा सुनाई गयी थी।

इसे भी पढ़े: जब शूटिंग के दौरान इन एक्टर्स की बाल-बाल बची जान

सुपारी लेकर हत्या करने वाले मर्चेंट को 2002 में कुमार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा मिली थी, लेकिन 2009 में पैरोल पर छूटते ही मर्चेंट बांग्लादेश भाग गया था।

Source : News Nation Bureau

Bangladesh Gulshan Kumar merchant
Advertisment
Advertisment
Advertisment