Advertisment

‘गुपकार गैंग’ और ममता बनर्जी को लेकर अनुराग ठाकुर ने दिया ये बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को ‘गुपकर गैंग’ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अराजकता, भय तथा घृणा फैलाने का आरोप लगाया.

author-image
nitu pandey
New Update
anurag thakur

अनुराग ठाकुर ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को ‘गुपकर गैंग’ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अराजकता, भय तथा घृणा फैलाने का आरोप लगाया. जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिए प्रचार के दौरान ठाकुर ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले की निंदा की.

पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को नड्डा के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने हमला किया. ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘‘गुपकर गैंग और ममता बनर्जी अराजकता फैलाती हैं और वे लोकतंत्र खत्म करने को बढ़ावा देते हैं. वे भय एवं घृणा फैलाने वालों और जनजीवन को बाधित करने वालों के साथ मिले हुए हैं.’’

इसे भी पढ़ें:TMC शासन में बंगाल अत्याचार और अंधकार के युग में जा चुका है, बोले अमित शाह

उन्होंने कहा, ‘‘ नड्डा पर दिनदहाड़े हमला यह दर्शाता है कि किस हद तक पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था गिर गयी है. मैं दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के अध्यक्ष पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले की यथासंभव कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘ न तो उनकी ‘ममता’ दिखती है और न ही वह अपने ही लोगों के साथ दीदी की तरह बर्ताव कर रही हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुपकर गैंग भी कम नहीं है, उसने भी राजनीतिक प्रतिशोध और फायदे के लिए राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया. उसने मतपत्र वालों की जगह कारतूस रखने वालों का बढ़ावा दिया, लेकिन बढ़ते मतदान प्रतिशत से स्पष्ट है कि लोगों ने मतपत्र को चुना है.’’ 

Source : Bhasha

Mamata Banerjee Anurag Thakur Gupkar
Advertisment
Advertisment