गुरमीत राम रहीम के ख़िलाफ़ दो साध्वियों के साथ बालात्कार करने के मामले में सोमवार को फ़ैसला आमे वाला है। जिसको देखते हुए पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा व्यवस्था के ख़ास इंतज़ाम किये गए हैं।
हरियाणा के रोहतक में सुनरिया जेल के पास आर्मी को सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी दे दी गई है। बता दें कि गुरमीत राम रहीम के इसी जेल में बंद रखा गया है। सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र इसी जेल में कोर्ट लगेगा और फ़ैसला सुनाए जाएगा। ऐसे में आशंका है कि डेरा सच्चा के समर्थक शुक्रवार की तरह फिर से गुंडई पर न उतारु हो जाएं।
रोहतक रेंज के आईजीपी नवदीप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा, 'हमने ये सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि कोई भी समर्थक रोहतक में न घुस सके या फिर जेल के आस-पास पहुंचे।'
उन्होंने कहा, 'हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। कई जगहों पर बैरिकेड्स लगाएं हैं साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है।'
Several barricades with strong police & paramilitary presence set up, ready to deal with any eventuality: IGP Rohtak Range #RamRahimSingh pic.twitter.com/64ofU8C7R7
— ANI (@ANI) August 28, 2017
शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पूरे उत्तर भारत से हिंसा की ख़बर आ रही थी। साथ ही ये भी जानकारी मिली थी कि कुछ समर्थक बैग में हथियार भरकर ले गए थे। ऐसे में हरियाणा से लगने वाले तमाम बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाकर सघन तलाशी अभियान चलाई जा रही है।
Security near Delhi-Haryana border near Singhu ahead of quantum of sentence for #DeraSachaSauda chief #RamRahimSingh (early morning visuals) pic.twitter.com/aCdEQXnfGp
— ANI (@ANI) August 28, 2017
शुक्रवार शाम जिस तरह से डेरा समर्थकों द्वारा द्वारा दिल्ली के कई इलाक़ों में उत्पात मचाया गया, उससे यहां के लोग भी डर के साये में जी रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा ने साफ किया है कि डरने वाली कोई बात नहीं है।
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में गाय चोरी के संदेह पर भीड़ ने दो लोगों को पीट-पीट कर मार डाला
मधुर वर्मा ने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए हैं और अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती भी की गई है।'
No need to panic, Delhi Police has made proper arrangements and deployment. Additional forces mobilized: #Delhi Police PRO Madhur Verma pic.twitter.com/pqKbyeKJdX
— ANI (@ANI) August 28, 2017
वहीं मेट्रो रुट में बदलाव या रोक को लेकर चल रही ख़बर को अफ़वाह बताते हुए मधुर वर्मा ने कहा, 'मेट्रो के रुट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये सब केवल अफ़वाह फैलाया जा रहा है।'
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर भी सेनी की तैनाती कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने अफवाहों को किया खारिज, कहा- नहीं रहेंगी स्कूलें बंद
Source : News Nation Bureau