दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युमन की गला रेतकर हत्या के बाद आज स्कूल के बाहर भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई। प्रद्युमन के माता-पिता सिर्फ कंडक्टर की गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं है और वो स्कूल पर भी कड़ी कार्रवाई चाहते हैं।
प्रद्युमन की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रद्युमन के माता-पिता गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं प्रद्युमन के माता-पिता के वकील ने कहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन सिर्फ इतने से काम नहीं चलेगा और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए।
देश के मानव संसाधन मंत्री विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा, 'ये घटना बेहद दुखद है लेकिन ये स्कूलों और लोगों के लिए एक चेतावनी की तरह है। जावेड़कर ने लोगों को विश्वास दिलाया की पीड़ित माता-पिता को कानून के हिसाब से इंसाफ मिलेगा।'
Unfortunate. It's like warning to ppl&schools. Justice will be served for sure: Union HRD Min Prakash Javadekar on Gurugram school murder pic.twitter.com/w3bGHWwaBb
— ANI (@ANI) September 9, 2017
इस बीच, प्रिंसिपल के निलंबन के साथ ही, स्कूल में तैनात सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पुलिस को कोर्ट से आरोपी बस कंडक्टर से पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड मिल गई है।
#Visuals from Gurugram: #RyanInternationalSchool Class 2 student murder case: Accused sent to 3 day police remand by #Gurugram court pic.twitter.com/BZkJviIkSH
— ANI (@ANI) September 9, 2017
आरोपी की रिमांड के लिए पुलिस अर्जी दायर कर चुकी है। 8 साल साल के प्रद्युमन का शव शुक्रवार को स्कूल के टॉयलेट के पास मिला था। पुलिस ने हत्या के पहले बच्चे से यौन शोषण होने का भी दावा किया था। हत्या के आरोपी स्कूल बस कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसी बीच प्रद्युमन की मां ज्योति ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति ने कहा, 'स्कूल मेरे बच्चे की साधारण सुरक्षा तक को सुनिश्चित करने में भी नाकाम रहा है। ऐसे में कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के इस स्कूल में कैसे भेज सकते हैं।'
The school could not even ensure basic safety for my son, how will then parents send children to school?: Jyoti,mother of victim #Gurugram pic.twitter.com/866hOANmCB
— ANI (@ANI) September 9, 2017
मृतक प्रद्युमन की मां ने ये भी दावा किया है कि उनका बेटा आरोपी कंडक्टर को जानता तक नहीं था क्योंकि वो स्कूल बस से कभी स्कूल नहीं जाता था। ज्योति ने कहा, 'प्रद्युमन को स्कूल छोड़ने और लाने के लिए घर के सदस्य ही जाया करते थे।'
ये भी पढ़ें: पुलिस का दावा, गला रेतने से पहले बच्चे के साथ हुई यौन उत्पीड़न की कोशिश
पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जिसमें बस ड्राइवर, कंडक्टर और एक स्कूल स्टाफ शामिल है। गुरुग्राम के डीसीपी ने कहा, 'आरोपी बस कंडक्टर अशोक है जिसे गिरफ्तार किया गया। उसने बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश की। बच्चे ने जब विरोध किया तो अशोक ने उसकी हत्या कर दी।'
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अशोक 6 से 8 महीने से बस कंडक्टर की नौकरी कर रहा था। वहीं प्रद्युमन के पिता ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
भावुक प्रद्युमन के पिता ने पुलिस से पूछा, 'मेरे बच्चे को काट दिया गया, आपने कार्रवाई क्यों नहीं की? कोई किसके भरोसे अपने बच्चे को अब स्कूल में 8 घंटे छोड़ेगा।'
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के छिपे होने की ख़बर
HIGHLIGHTS
- गुरुग्राम के रेयान स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र की हत्या के बाद पुलिस बल तैनात
- शुक्रवार को 8 साल साल के प्रद्युमन की गला रेतकर हुई थी हत्या
Source : News Nation Bureau