दिल्ली के इंदिरापुर में जीडी गोयनका स्कूल में पिछले महीने एक मासूम की अचानक हुई मौत के मामले में परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। परिजनों ने इस केस में सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार जीडी गोयनका स्कूल में 10 साल का अरमान चौथी कक्षा में पढ़ता था। अरमान उस दिन सुबह करीब साढ़े सात बजे ऑफिस पहुंचा था। कुछ ही देर बाद टीचर्स ने अरमान को फर्श पर पड़ा हुआ देखा।
स्कूल प्रशासन ने तुरंत मेडिकल रूम पहुंचाया और बाद में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
छात्र की इस तरह हुई संदिग्ध मौत पर अरमान के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में आर्जी दायर की है। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है।
और पढ़ें: कुआलालंपुर के स्कूल में लगी आग, 25 से ज्यादा बच्चों और स्टाफ की मौत
और पढ़ें: रोहिंग्या मुस्लिम की मदद के लिए आगे आया भारत, बांग्लादेश भेजेगा राहत सामग्री
Source : News Nation Bureau