घटते जीडीपी पर पी चिदंबरम ने कहा, नोटबंदी से विकास दर प्रभावित हुई

चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि उनकी देश की अर्थव्यवस्था की धीमी विकास दर की भविष्यवाणी सही थी और नोटबंदी ने इसे और भी बदत्तर बना दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
घटते जीडीपी पर पी चिदंबरम ने कहा, नोटबंदी से विकास दर प्रभावित हुई

पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि उनकी देश की अर्थव्यवस्था की धीमी विकास दर की भविष्यवाणी सही थी और नोटबंदी ने इसे और भी बदत्तर बना दिया।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने कहा था नोटबंदी से देश की विकास दर 1 से 1.5 फीसदी प्रभावित होगी। अर्थव्यवस्था की रफ्तार जुलाई 2016 से धीमी पड़नी शुरू हो गई थी।'

नोटबंदी की मार देश की अर्थव्यवस्था पर दिखाई दी है। मार्च 2017 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर घटकर 6.1 फीसदी रही जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह सात फीसदी थी।

आधिकारिक सांख्यिकीविद् द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में देश की जीडीपी बढ़कर 7.1 फीसदी रही है जो 2015-16 के आठ फीसदी के मुकाबले कम है।

और पढ़ें: जेटली ने कहा, मौजूदा हालात में 7-8 % ग्रोथ रेट इकनॉमी के लिए चिंता की बात नहीं

Source : IANS

GDP p. chidambaram demonetisation Growth
Advertisment
Advertisment
Advertisment