Advertisment

यारों के यार थे इरफान, करंट से बचाई थी दोस्त की जान

कैंसर की वजह से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश सदमे में है. प्रशंसक से लेकर फिल्मी सितारे और परिवार से लेकर दोस्त तक इरफान की मौत की खबर से गमजदा हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
irfan

इरफान खान के साथ एसपी।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

कैंसर की वजह से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश सदमे में है. प्रशंसक से लेकर फिल्मी सितारे और परिवार से लेकर दोस्त तक इरफान की मौत की खबर से गमजदा हैं. इरफान खान के बचपन के दोस्त हैदर अली जैदी वर्तमान में राजस्थान के भरतपुर में एसपी के पद पर तैनात है. इरफान की मौत की खबर पर उन्होंने एक पुराना किस्सा बताया.

यह भी पढ़ें- त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- PM मोदी के मंत्र 'जान भी जहान भी' पर कर रहे हैं काम

हैदर अली जैदी ने बताया कि वो और इरफान खान एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे. दोनों साथ ही स्कूल आते-जाते थे. एक दिन बिदली के तार से उन्हें करंट लग गया जिस पर दूसरे दोस्त उन्हें छोड़कर भाग गए. वहीं इरफान ने उनकी जान बचाई. तब से उन दोनों के बीच दोस्ती और भी गहरी हो गई थी.

इरफान की दरियादिली के एक किस्से को शेयर करते हुए एसपी हैदर अली ने बताया कि वो कभी-कभी खुद भूखे रह जाते थे और सोचते थे कि मुझे कुछ अच्छा खाने के लिए मिल जाए.

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना वॉरियर्स पर हमला अब दंडनीय अपराध, राज्यपाल से मिली मंजूरी

एसपी हैदर अली जैदी के मुताबिक वो और इरफान खान एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे. उन्होंने बताया कि उस वक्त हम लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे. एसपी जैदी ने कहा कि उन्होंने खुद अर्थशास्त्र में एमए तक की पढ़ाई की थी. जबकि इरफान खान ने उर्दू में MA किया था.

जैदी का कहना है कि इरफान जब फिल्मों में सफल हो गए तब भी उनके स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया. वो हमेशा बेहद गर्मजोशी के साथ उनसे मिला करते थे. दोनों साथ में जयपुर में पतंग भी उड़ाते था. जब दोनों मिलते थे तो वह बचपन की यादों को ताजा करते थे.

Source : News Nation Bureau

corona-virus irfan Khan death Corona Virus Lockdown
Advertisment
Advertisment