Hamari Sansad Sammelan में सांसद प्रवेश वर्मा 'संसद में वारिस' मुद्दे पर दीपक चौरसिया से करेंगे बातचीत

प्रवेश का जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था. उनकी पत्नी का नाम स्वाति सिंह है. प्रवेश के एक बेटा और दो बेटियां हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
दिल्ली में धड़ल्ले से बन रहे हैं अवैध मस्जिद और कब्रिस्तान, बीजेपी नेता ने एलजी को सौंपा ज्ञापन

प्रवेश वर्मा (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं. 2014 में वह इसी सीट से जीत कर संसद पहुंचे थे. बीजेपी ने 2019 में एक बार फिर उन पर विश्वास जताया और उन्हें टिकट दिया. बीजेपी के साथ ही जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए दोबारा से सांसद बनाया. प्रवेश वर्मा पार्टी का युवा चेहरा होने के साथ ही दिवंगत बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह के बेटे हैं. प्रवेश का जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था. उनकी पत्नी का नाम स्वाति सिंह है. प्रवेश के एक बेटा और दो बेटियां हैं. प्रवेश ने इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए किया है.

प्रवेश ने 2009 में चुनाव लड़ने का मन बनाया था. 2009 में उन्होंने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने 2014 मे दिल्ली की महरौली विधान सभा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. प्रवेश ने इस चुनाव में जनरैल सिंह को हराया था.

प्रवेश की अपने क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है. जनवरी, 2019 तक प्रवेश ने सांसद निधि से इलाके में 26.65 करोड़ रुपये खर्च किए. 2014 में प्रवेश के खिलाफ 2 मामले भी चल रहे थे. लेकिन 2019 में जमा एफिडेविट में उन्होंने किसी भी मामले के बारे में नहीं बताया.

न्यूज नेशन के कार्यक्रम हमारी संसद सम्मेलन के तीसरे सेशन (संसद में वारिस) में प्रवेश वर्मा से दीपक चौरसिया सवाल जवाब करेंगे. यह सेशन 4 बजे से 4:45 बजे तक चलेगा.

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia Ajay Kumar Hamari sansad sammelan Hamari sansad News Nation Sammelan News State Events हमारी संसद सम्मेलन News Conclave Latest Videos Hamari Sansand Videos News State Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment