महाराष्ट्र में एक अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर डॉक्टरों को नक्सली बनने और फिर गोली मार देने वाले बयान पर अब गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने सफाई दी है।
अहीर ने कहा, 'वो ना तो डॉक्टरों के पेशे के खिलाफ हैं और न ही डॉक्टरों से उनकी कोई नाराजगी है।' उन्होंने कहा, 'उनका गुस्सा किसी सिविल सर्जन के खिलाफ था जो कार्यक्रम में मौजूद नहीं था।'
अहीर ने कहा, 'कार्यक्रम के आयोजक सर्जन ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं थे जिसको लेकर उन्होंने ये बातें कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़-मड़ोकर पेश किया गया लेकिन वो डॉक्टर्स के खिलाफ नहीं है।'
वहीं अहीर के बयान का इंडियन मेडिकल एशोसिएसन (IMA) ने बचाव करते हुए मीडिया की आलोचना की है। आईएमए ने कहा, 'हम हंसराज अहीर का सम्मान करते हैं और मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मड़ोकर पेश किया। उन्होंने (अहीर) डॉक्टर्स और उनके पेशे को लेकर कोई भी बुरी बात नहीं की है और जो कहा वो सिर्फ एक सिविल सर्जन के बारे में थी।'
यह भी पढ़ें: बाजार खुलते ही 34 हजार के पार हुआ सेंसेक्स, पहली बार निफ्टी 10,500 के रिकार्ड स्तर पर खुला
क्या कहा था अहीर ने
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर अहीर ने सोमवार को कहा था, 'मैं यहां यह जानने आया था कि आखिर डॉक्टर छुट्टी पर क्यों हैं। लेकिन अगर वो (डॉक्टर) लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते तो उन्हें नक्सली बन जाना चाहिए। हम उन्हें गोली मार देंगे।'
यह भी पढ़ें: WATCH: विराट और अनुष्का मुंबई के लिए हुए रवाना, रिसेप्शन में शामिल होंगे खेल और बॉलीवुड जगत के सितारे
HIGHLIGHTS
- डॉ़क्टरों को गोली मारनेवाले बयान पर अहीर ने दी सफाई
- अहीर ने कहा, मेरा गुस्सा सिविल सर्जन पर था ना कि हर डॉक्टर पर
Source : News Nation Bureau