आज देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मना रहा है. इस मौके पर पूरा भारत देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी इंडिया गेट (India Gate) पर भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही तमाम बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने ट्विट करते हुए कहा, भारत के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं .. जय हिंद.
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!
Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी है. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है. आइए, 'हम भारत के लोग' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने हेतु संकल्पित हों. जय हिंद.'
सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई.
उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है.
आइए, 'हम भारत के लोग' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने हेतु संकल्पित हों.
जय हिंद
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2021
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट करते हुए लिखा, गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई एवं शुभकामनायें. आज हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शान्ति बनाये रखना है. शान्ति और सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई एवं शुभकामनायें।
आज हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना है। राज्य में आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शान्ति बनाये रखना है। शान्ति और सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है। https://t.co/OucyLhPxvc— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 26, 2021
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'गणतंत्रदिवस की आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि प्रदेश और देश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए अपनी सम्पूर्ण शक्ति तथा ऊर्जा के साथ अपने-अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. प्राण-प्रण से देश की सेवा करेंगे. जय हिन्द! जय भारत!
#गणतंत्रदिवस की आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि प्रदेश और देश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए अपनी सम्पूर्ण शक्ति तथा ऊर्जा के साथ अपने-अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। प्राण-प्रण से देश की सेवा करेंगे।
जय हिन्द! जय भारत! https://t.co/BywMK5OS9c
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 26, 2021
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
T 3794 - 26th January .. Republic Day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Happiness peace prosperity and .. be safe .. be protected pic.twitter.com/EWRLN0OMXJ— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 25, 2021
गणतंत्र दिवस के मौके पर अभिनेता जॉन अब्राहम भी अलर रंग में नजर आए.
TANN MANN DHANN, se Badhkar JANN GANN MANN!
The team of #SatyamevaJayate2 wishes everyone a Happy Republic Day!See you in cinemas this EID on 14th May 2021 pic.twitter.com/iFSMq9qMrS
— John Abraham (@TheJohnAbraham) January 26, 2021
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस और एक 'असाधारण संविधान' के लागू होने का उत्सव है जिसने भारत को 'विश्व में सबसे बड़े संप्रभु लोकतंत्र' के तौर पर स्थापित किया. मैं ऐसे देश को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, भारत मेरे दिल के बहुत करीब है.
Today as India celebrates #RepublicDay and the birth of the extraordinary Constitution that established your nation as the biggest sovereign democracy in the world, I want to offer my sincere greetings to a country that is very close to my heart: UK PM Boris Johnson pic.twitter.com/i6YfFXdpf8
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Source : News Nation Bureau