आज पूरे देश में वेलेंटाइन डे यानि कि प्यार का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रसिध्द कवि कुमार विश्वास नें मोहब्बत करने वालों के लिए अपनी प्रेम भरी शायरी लिखी है. जिसे उन्होंन अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. कुमार विश्वास ने वेलेंटाइन डे को विश करते हुए लिखा है, 'मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है, कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है, यहां सब लोग कहते हैं मेरी आंखों में आंसू हैं, जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है.' 14 फरवरी के मौके पर उनकी यह शायरी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोर रही है.
बता दें कि कुमार विश्वास सिर्फ अपनी कविताओं के लिए नहीं बल्कि कुछ समय से राजनीति में उथल-पुथल के लिए भी चर्चा में रहे. साल 1994 में राजस्थान के एक कॉलेज में व्याख्याता (लेक्चरर) के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले कुमार विश्वास हिंदी कविता मंच के सबसे व्यस्ततम कवियों में से एक हैं.