हरीश रावत बोले- अमरिंदर सिंह के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि जल्द ही इस मसले को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब हम पीसीसी में बदलाव लाए, तो हमें संभावित मुद्दों के बारे में एक विचार आया कि किस तरह की स्थिति सामने आ सकती है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Harish Rawat

हरीश रावत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत की खबरों के बीच कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि जल्द ही इस मसले को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में अगला विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि जब हम पीसीसी में बदलाव लाए, तो हमें संभावित मुद्दों के बारे में एक विचार आया कि किस तरह की स्थिति सामने आ सकती है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर सभी को भरोसा है. इस मामले के समाधान के लिए जल्द ही रास्ता निकाल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्रियों और विधायकों से बातचीत के बाद स्थिति साफ हो जाएगी. 

हरीश रावत ने मुलाकात से पहले साफ कर दिया कि पंजाब में अमरिंदर सिंह ही कांग्रेस सरकार के कैप्टन हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बात का पता लगाने की कोशिश करेंगे कि पंजाब में अचानक हालात ऐसे कैसे बिगड़ गए. आखिर वो कौन सी वजह थी? उसे बातचीत कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सारे मामले चर्चा से सुलझाए जा सकते हैं.

देहरादून में हरीश रावत से मिलने वालों में वरिष्ठ मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबिंदर सिंह सुख सरकारिया के साथ प्रदेश महासचिव प्रगट सिंह, विधायक कुलबीर जीरा, वरिंदरमीत पहाड़ा, सुरजीत धीमान भी शामिल हैं. बुधवार सुबह सभी गाड़ियों का काफिला लेकर चंडीगढ़ से देहरादून के लिए रवाना हुआ. 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत का झंडा लेकर बागी मंत्री व विधायक चंडीगढ़ से देहरादून पहुंचे हैं. यहां वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पंजाब इंचार्ज हरीश रावत से मुलाकात कर रहे हैं. इस मुलाकात के बाद दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात का वक्त मांगा गया है. बागी धड़े का कहना है कि वो बुधवार यानी आज ही दिल्ली में भी हाईकमान से मिलने के लिए पहुंचेंगे.

Source : News Nation Bureau

congress punjab Harish Rawat Rebellion against Captain in Punjab
Advertisment
Advertisment
Advertisment