कीव में गोली लगने से घायल हुए हरजोत सिंह आज आएंगे भारत, वीके सिंह ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने ट्वीट किया,

author-image
Pradeep Singh
New Update
harjot singh

हरजोत सिंह( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

Advertisment

यूक्रेन के कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय नागरिक हरजोत सिंह कल भारत लौट आएंगे. हरजोत सिंह यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे थे.  कुछ दिन पहले यूक्रेन में हरजोत के कार को रोककर कुछ यूक्रेनी नागरिकों ने गोली मारकर गायल कर दिया था. गोली लगने के बाद हरजोत सिंह का बयान चर्चा का विषय बना था. हरोजत ने कहा था कि भारतीय दूतावास को बार-बार पोन करने और संपर्क करने के बाद भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिली. अब हरोजत सिंह सुरक्षित स्वदेश लौट रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने ट्वीट किया, "कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय नागरिक हरजोत सिंह कल हमारे साथ भारत लौट आएंगे."

हरजोत के माता पिता अब जल्द ही उनकी सकुशल वापसी चाहते हैं. साथ ही वे उन सभी भारतीयों के लिए भी चिंतित हैं, जो यूक्रेन में जंग के हालात के बीच फंसे हुए हैं. हरजोत के माता-पिता भारत सरकार से यही गुहार लगा रहे हैं कि वहां फंसे भारतीयों को सकुशल वापस देश लाया जाए. उन्हें उनके हाल पर न छोड़ा जाए. उनके लिए बस आदि का भी इंतजाम किया जाए, ताकि वे लोग जिस शहर में फंसे हुए हैं. वहां से आसानी से बॉर्डर तक पहुंच पाए.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, आतंकियों ने सुरक्षा बलों को बनाया निशाना

हरजोत ने बताया कि सभी यूक्रेन से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे. वह पहले एक मेट्रो स्टेशन में गया था, लेकिन उस मेट्रो स्टेशन में इंडियन को अंदर नहीं जाने दिया. हरजोत ने एक कैब ली. उसमें तीन और लोग भी सवार थे, जो अलग-अलग देशों के थे. वह कैब से किसी बॉर्डर की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें रोककर गोलियां मारी गईं.

गोलियां चलाने वाले यूक्रेन के थे या रूस के थे, ये नहीं पता. गोली लगते ही हरजोत बेहोश हो गया था. फिर उसे जब होश आया तो वह अस्पताल में था. वहां पर उसको काफी मदद की जा रही है. वहां के डॉक्टर उसकी अच्छी तरह से देखरेख कर रहे हैं. उसको एक गोली बाजू में लगी थी, जो फिर बाजू को छूकर छाती के अंदर घुस गई. दो गोली उसके पैरों में लगी हैं. उसके पैर में फ्रैक्चर भी हो गया है.

 

russia ukraine war indian students in ukraine Harjot Singh who was injured in Kyiv will come to India tomorrow VK Singh tweeted
Advertisment
Advertisment
Advertisment