EVM पर हरसिमरत कौर बादल ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोलीं- AAP संयोजक मानसिक संतुलन खो चुके हैं, विपश्यना करें

केजरीवाल के आरोपों पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष और सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि केजरीवाल मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
EVM पर हरसिमरत कौर बादल ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोलीं- AAP संयोजक मानसिक संतुलन खो चुके हैं, विपश्यना करें

हरसिमरत कौर बादल (फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब विधानसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाया है। केजरीवाल ने कहा, 'ईवीएम के साथ छेड़छाड़ कर हमारे 20-25 प्रतिशत वोट शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के खाते में कर लिए गए।'

केजरीवाल के आरोपों पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष और सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि केजरीवाल मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

पूर्व उप-मुख्यमंत्री की पत्नी ने कहा, 'केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, इसलिए ऐसी बातें कह रहे हैं। जब दिल्ली में आप ने 67 सीटें जीती थी तब तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था।'

हरसिमरत कौर ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को निकाल फेंका है और यह बेहतर होगा कि केजरीवाल अपनी ऊर्जा दिल्ली में पार्टी के मामलों पर केंद्रित करें।' उन्होंने कहा, 'केजरीवाल के लिए बेहतर होगा कि वह विपश्यना करें।'

केजरीवाल ने कहा, 'सत्तारूढ़ अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ जनता में नाराजगी थी और लोग कह रहे थे कि आप चुनाव में सबका सफाया कर देगी। लेकिन आखिर में आप को महज 25 प्रतिशत वोट मिले और शिरोमणि अकाली दल को करीब 31 प्रतिशत। यह कैसे संभव है?'

उन्होंने कहा, 'जिन इलाकों में पार्टी को केवल दो-चार वोट मिले हैं वहां आप कार्यकर्ता और उनके परिजन सभी शपथपत्र पर शपथ लिखने को तैयार हैं कि उन्होंने हमें ही वोट दिया है।'

और पढ़ें: EVM पर अरविंद केजरीवाल को नहीं मिला अन्ना हजारे का साथ, कहा- बैलेट पेपर पुरानी बात

केजरीवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया में लोगों का विश्वास बहाल करने की अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता।

उन्होंने कहा, 'कई देशों में ईवीएम मशीनों का प्रयोग बंद हो चुका है। यहां तक कि आडवाणी जी समेत भाजपा भी इससे पूर्व कह चुकी है कि इनसे छेड़छाड़ की जा सकती है। यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय भी कह चुका है कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ संभव है।'

और पढ़ें: मणिपुर में हिमंत बिस्वा शर्मा ने खिलाया बीजेपी का कमल, जानें नॉर्थ-ईस्ट में अमित शाह के रणनीतिकार का सफ

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP Harsimrat Kaur Badal EVM Tampering
Advertisment
Advertisment
Advertisment