हरसिमरत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू पर कसा तंज, कहा- उन्हें भारत से ज्यादा पाकिस्तान में मिलता है प्यार और सम्मान

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें भारत से ज्यादा पाकिस्तान में प्यार और सम्मान मिलता है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
हरसिमरत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू पर कसा तंज, कहा- उन्हें भारत से ज्यादा पाकिस्तान में मिलता है प्यार और सम्मान

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें भारत से ज्यादा पाकिस्तान में प्यार और सम्मान मिलता है. हरसिमरत कौर का यह बयान तब आया जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मे करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला के दौरान कहा था कि सिद्धू उनके देश (पाकिस्तान) में भी चुनाव जीत सकते हैं.

हरसिमरत कौर ने कहा, 'इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. उन्हें (सिद्धू) यहां के मुकाबले पाकिस्तान में ज्यादा प्यार और सम्मान दिया जाता है जो मैंने ध्यान दिया है. उनके वहां पर कुछ अच्छी रिश्तेदारियां हैं.'

करतारपुर कॉरिडोर सेरेमनी के दौरान इमरान खान ने कहा था, 'मैंने सुना, जब मेरे शपथ ग्रहण समारोह के बाद सिद्धू वापस गए तो उनकी खूब आलोचना हुई. मैं नहीं जानता कि किस कारण से उनकी आलोचना की गई. वह तो शांति और भाईचारे की बात कर रहे हैं. वह यहां आ सकते हैं और पाकिस्तान के पंजाब से चुनाव लड़ सकते हैं.'

हरसिमरत कौर ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण था. उन्होंने कहा, 'पिछले 48 घंटे में मैं अपनी आंखों के सामने इतिहास और चमत्कार होते देख रही हूं. दोनों तरफ (भारत और पाकिस्तान) काफी ज्यादा खुशिया हैं. अगर बर्लिन की दीवार गिर सकती है, अगर उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में मतभेद दूर हो सकते हैं, अगर जर्मनी और फ्रांस अपने मतभेद को निपटा सकते हैं, यह समय है कि हम अपने घृणा के दीवार को भी गिरा दें.'

पाकिस्तान में आयोजित करतारपुर गलियारे के आधारशिला के मौके पर दोनों देशों के कई प्रतिनिधि और मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिसमें भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी नरेंद्र मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व किया. बता दें कि मोदी सरकार में ये दोनों मंत्री सिख समुदाय से हैं.

और पढ़ें : क्या है करतारपुर कॉरिडोर, सिख समुदाय के लिए क्यों है महत्वपूर्ण

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 22 नवंबर को 2019 में गुरु नानक की 550वीं जयंती से पहले पाकिस्तान के साथ लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक गलियारा बनाने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद 26 नवंबर को भारत की तरफ से भी इस गलियारे की आधारशिला रखी गई थी.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

hindi news INDIA नवजोत सिंह सिद्धू pakistan navjot-singh-sidhu punjab Kartarpur Harsimrat Kaur हरसिमरत कौर करतारपुर kartarpur corridor ceremony
Advertisment
Advertisment
Advertisment