हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर की सरकार में मंत्री अनिल विज के बयान से एक ताजा विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि भारतीय नोटों पर से भी धीरे-धीरे महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी जाएगी और गांधी की तुलना में मोदी अधिक लोकप्रिय हैं।
विज ने कहा, 'जिस दिन से रुपये पर गांधी की तस्वीर छपनी शुरू हुई, उसकी कीमत घटनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे हम उनकी तस्वीर को नोटों पर से हटा देंगे।'
मंत्री ने हालांकि बाद में महात्मा गांधी के खिलाफ अपना बयान वापस ले लिया।
हरियाण के मंत्री अनिल विज ने महात्मा गांधी पर दिए अपने विवादित बयान को वापस ले लिया है। विज ने कहा, 'गांधी पर बयान उनका निजी विचार है। किसी और को मेरी बात से ठेस नहीं पहुंचे, इसलिए अपने बयान को मैं वापस लेता हूं।'
सारा विवाद खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के नए साल के कैलेंडर व डायरी पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपने के बाद शुरू हुआ है।
अंबाला में एक सार्वजनिक सभा में विज ने विवाद को और हवा देते हुए कहा, 'महात्मा गांधी के नाम से खादी उत्पादों की बिक्री घट गई। जिस दिन महात्मा गांधी की तस्वीर रुपये पर छपी, उसकी कीमत घटनी शुरू हो गई। कैंलेंडर व डायरी पर गांधी की जगह मोदी की तस्वीर लगाने का फैसला बिल्कुछ सही है।उन्होंने कहा, 'खादी के साथ मोदी के जुड़ने से खादी के उत्पादों की बिक्री में 14 फीसदी की इजाफा हुआ है। खादी के लिए गांधी की जगह मोदी बड़े ब्रैंड नेम हैं।'
इससे पहले अनिल विज ने खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर विवाद को और हवा देते हुए कहा था कि जब से गांधी का नाम खादी से जुड़ा, तभी से खादी डूबती चली गई।
हमेशा से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अनिल विज ने कहा, 'जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ा है, खादी उठ ही नहीं सकी, खादी डूब गई।'
महात्मा गांधी पर विवादित बयान देते हुए अनिल विज ने आगे कहा, 'गांधी का नाम ऐसा है कि जिस दिन से नोट पर तस्वीर छपी, उस दिन से नोट का वैल्यू गिरने लगा।' कैलेंडर में मोदी की तस्वीर पर विज ने कहा, 'अच्छा हुआ कि गांधी की जगह मोदी की तस्वीर लगाई है। मोदी ज्यादा बड़ा ब्रैंड नाम है।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूछे जाने पर कि अगर ऐसा है तो नए नोटों पर भी बीजेपी सरकार ने गांधी की तस्वीर क्यों छापी, विज ने कहा कि धीरे-धीरे वहां से भी गांधी हट जाएंगे।
यह भी पढ़ें: खादी कैलेंडर में पीएम मोदी की तस्वीर पर बचाव में उतरा PMO, बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी पीएम पर साधा निशाना
Source : News Nation Bureau