हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान, यहां पर सब शांति है, नहीं दूंगा इस्तीफा

गुरमीत सिंह के सजा के ऐलान के बाद हरियाणा में फैली हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा नहीं देंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान, यहां पर सब शांति है, नहीं दूंगा इस्तीफा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

Advertisment

गुरमीत सिंह के सजा के ऐलान के बाद हरियाणा में फैली हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा नहीं देंगे। दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने इस बात का ऐलान किया।

इस्तीफे को लेकर खट्टर ने कहा, 'जो मांगता है वो मांगते रहे, हमने अपना काम अच्छी तरह से किया था।' उन्होंने कहा, 'राज्य की स्थिति के बारे में बात हो गई है।'

खट्टर ने कहा, 'हरियाणा में शांति है, सब ठीक है, स्थिति समान्य हो गई हैं।' साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमलोगों ने कोर्ट के आदेशों का पालन किया है।'

बता दें कि गुरमीत सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत ने जैसे ही दोषी ठहराया था। उग्र समर्थकों ने हरियाणा के कई इलाकों में आगजनी की थी। समर्थकों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।

गुरमीत के समर्थकों के तांडव में 36 लोगों की जान चली गई थी। जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। राज्य के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई थी।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के कामकाज पर अब खुद प्रधानमंत्री कार्यालय कड़ी निगाह रख रहा है। इससे पहले भी राज्य सरकार तीन बार प्रदर्शनों को संभालने में नाकाम रही है।

2014 में रामपाल के समर्थकों द्वारा किया गया उत्पात जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 2015 में हरियाणा में जाट आंदोलन में 30 लोग मारे गए थे और अब डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की कलई खोल दी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah Haryana delhi Khattar
Advertisment
Advertisment
Advertisment