डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़े केस में फैसले से पहले पंजाब और हरियाणा में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी पंचकूला समेत कई अन्य जगहों पर डेरा समर्थकों का भीड़ जुटा हुआ है।
हिंसा की आशंकाओं को देखते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा प्रमुख को निर्देश दिया है कि अपने समर्थकों को वापस जाने के लिए मेसेज दें।
शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम पर एक केस के सिलसिले में फैसला आना है। डेरा सच्चा सौदा के वकील ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि कोई अप्रिय घटना नहीं होगी।
हाई कोर्ट इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच गृह मंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से राज्य की सुरक्षा को लेकर बात की है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau