हरियाणा: शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने डेरा से 51 लाख रुपये का अनुदान वापस लिया

मंत्री 15 अगस्त को सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा गए थे और उन्होंने हरियाणा सरकार की तरफ से 51 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हरियाणा: शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने डेरा से 51 लाख रुपये का अनुदान वापस लिया

राम बिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

Advertisment

डेरा सच्चा सौदा में हाल में हुए विवादों के मद्देनजर हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनके द्वारा घोषित 51 लाख रुपये की अनुदान राशि वापस ले ली गई है।

शर्मा ने मीडिया से कहा, "डेरा सच्चा सौदा (सिरसा) के लिए 15 अगस्त को घोषित की गई 51 लाख रुपये की अनुदान राशि वापस ले ली गई है।"


मंत्री शर्मा डेरा के एक कार्यक्रम में 15 अगस्त को सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा गए थे और उन्होंने हरियाणा सरकार की तरफ से 51 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की थी। सिरसा चंडीगढ़ से 260 किलोमीटर दूर है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा (60) डेरा प्रमुख राम रहीम के पैर छूते दिखाई दिए थे।

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और अन्य के खिलाफ हत्या के दो अन्य मामलों में शनिवार को पंचकूला में सुनवाई होगी। 

यह मामला डेरा प्रमुख के अनुयायियों और उसके लिए काम करने वालों की ओर से कथित रूप से सिरसा के पत्रकार राम चंद्र छत्रपति और डेरा मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या से जुड़ा हुआ है।

इस मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह करेंगे, जिन्होंने इससे पहले 25 अगस्त को दुष्कर्म के दो मामलों में राम रहीम को 20 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।

हरियाणा पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने शुक्रवार को बताया कि पंचकुला के सेक्टर 1 स्थित अदालत परिसर एवं अन्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

पंचकुला में शनिवार की सुनवाई से पहले डेरा समर्थकों के जमा होने की कोई खबर नहीं है, इससे पहले 25 अगस्त को हुई सुनवाई में यहां एक लाख से ज्यादा लोग एकत्रित हो गए थे।

और पढ़ें: हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, हनीप्रीत का ड्राइवर राजस्थान से गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुष्कर्मी राम रहीम को शनिवार को सीबीआई की अदालत में पेश नहीं किया जाएगा। उसकी पेशी जिला जेल सुनारिया से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

उल्लेखनीय है कि छत्रपति और रंजीत सिह की 2002 में हत्या कर दी गई थी। राम रहीम दोनों मामलों में आरोपी है। उस पर कथित रूप से हत्या के लिए आदेश देने का आरोप है।

दुष्कर्म मामले में 25 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद राम रहीम के समर्थकों की हिंसा में 38 लोग मारे गए थे और 264 घायल हो गए थे।

सीबीआई की विशेष अदालत ने पंचकूला में 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां को अपने दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया था। राम रहीम अब 20 साल सश्रम कारावास की सजा भुगत रहा है। डेरा प्रमुख राम रहीम रोहतक के पास सुनारिया जिला जेल में बंद है।

गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ हत्या मामले में शनिवार को सुनवाई, पंचकूला में सुरक्षा सख्त

Source : News Nation Bureau

Ram Rahim Dera Sacha Sauda Hrayana Ram Vilas Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment