प्रद्युम्न हत्या मामला: CBI जांच में देरी के सवाल के बाद जागी हरियाणा सरकार, दिया लिखित में आदेश

प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई को अभी तक आदेश की सूचना न मिलने के पर उठे सवालों के बाद हरियाणा सरकार हरकत में आई और रायन इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाफ जांच के लिखित आदेश जारी कर दिए।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
प्रद्युम्न हत्या मामला: CBI जांच में देरी के सवाल के बाद जागी हरियाणा सरकार, दिया लिखित में आदेश

प्रद्युम्न हत्या मामला: हरियाणा सरकार ने CBI को लिखित में दिए आदेश

Advertisment

प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई को अभी तक आदेश की सूचना न मिलने के पर उठे सवालों के बाद हरियाणा सरकार हरकत में आई और रायन इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाफ जांच के लिखित आदेश जारी कर दिए।

हरियाणा सरकार के गृह सचिव एस एस प्रसाद ने सीबीआई को 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की स्कूल के अंदर हुई हत्या की जांच के लिए लिखित में आदेश जारी कर दिए हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि मंगलवार सुबह ही इस बात का पता चला था कि गुरुग्राम के रायन इंटरनेश्नल स्कूल में कक्षा 2 के छात्र मासूम प्रद्युम्न की हत्या की जांच के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेन (सीबीआई) को अभी तक हरियाणा सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

7 साल के मासूम प्रद्युम्न की रायन इंटरनेश्नल स्कूल में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद परिवार की मांग के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीबीआई को जांच सौंपने का आश्वासन दिया था।

हरियाणा सीएम के ऐलान के बाद CBI को अभी तक नहीं मिला प्रद्युम्न हत्या की जांच का आदेश, पिता ने जताई हैरानी

लेकिन घटना के पूरे दस दिन बीत जाने के बाद भी सीबीआई को जांच के लिए कोई आदेश नहीं प्राप्त हुए थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बीते हफ्ते ही सीबीआई जांच कराने का ऐलान किया था।

इसके बाद इस बारे में जब प्रद्युम्न के पिता से पूछा गया तो उन्होंने इस पर हैरानी जताते हुए कहा था कि 'हैरान हूं, पता नहीं क्यों सीबीआई को जांच सौंपने में देरी की जा रही है जबकि मुख्यमंत्री इसका ऐलान कर चुके हैं। मेरे बेटे के कत्ल को पूरे 12 दिन हो चुके हैं।'

प्रद्युम्न की हत्या के 9 दिन बाद सोमवार को रायन स्कूल खुला तो था लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते दोबारा स्कूल को एक हफ्ते के लिए बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब फिलहाल स्कूल अगले सोमवार 25 सिंतबर को खुलेगा। प्रद्युम्न की हत्या के बाद हरियाणा सरकार ने स्कूल का प्रशासन अपने हाथों में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: PM के संघर्ष पर बनी फिल्म 'हू नरेंद्र मोदी बनवा मांग छू', जल्द होगी रिलीज

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई जांच के आदेश पर उठे सवाल पर हरकत में आई सरकार 
  • हरियाणा सरकार ने सीबीआई को जांच के लिए लिखित में जारी किए आदेश 
  • सीबीआई ने इस मामले की जांच के आदेश मिलने की सूचना से इंकार किया था

Source : News Nation Bureau

cbi Pradyuman ryan cbi
Advertisment
Advertisment
Advertisment