पंजाब में हुए नेतृत्व परिवर्तन पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री बदलने के फैसले को ‘कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी चाल’ बताया है. वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को राष्ट्रवादी सोच का बताते हुए तारीफ की. विज ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को सत्ता में लाने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जावेद बाजवा की खतरनाक राष्ट्रविरोधी साजिश है. अनिल विज ने कहा कि इसी वजह से राजनीतिक तौर पर कैप्टन को मार दिया गया.
अनिल विज ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि, ‘पाकिस्तान समर्थक और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेना प्रमुख जावेद बाजवा के करीबी नवजोत सिद्धू और उनके सहयोगियों को पंजाब में सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस की गहरी राष्ट्र विरोधी खतरनाक साजिश है ताकि भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान एक साथ चल सकें.’
पाकिस्तान समर्थक और पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान और जावेद बाजवा पाक सेना प्रमुख नवजोत सिद्धू और उनके सहयोगियों को पंजाब में सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस की गहरी राष्ट्र विरोधी खतरनाक साजिश है ताकि भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान एक साथ चल सकें।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) September 23, 2021
विज ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को राष्ट्रवादी बताया है और कहा है कि वो रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें हटाया गया है. विज ने कहा है कि ‘राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया. पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए.’
राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया। पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) September 23, 2021
राहुल और प्रियंका पर अमरिंदर ने साधा था निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने तीन हफ्ते पहले सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने पद पर बने रहने के लिए ही कहा था. कैप्टन ने कहा, 'मैं किसी विधायक को गोवा या दूसरी नहीं ले जाता. मैं ऐसा काम नहीं करता. मैं नौटंकी नहीं करता. गांधी भाई-बहन जानते हैं कि ये मेरा तरीका नहीं है.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उनके बच्चों की तरह है और उनके साथ जो हुआ, उससे वो आहत हैं. कैप्टन ने कहा कि गांधी भाई-बहन अनुभवहीन थे और उनके सलाहकार उन्हें गुमराह कर रहे थे.
Source : News Nation Bureau