Advertisment

मोदी को तिरंगा फहराने से रोको! लखनऊ में मैसेज वायरल, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ आपराधिक तत्वों ने फोन करके एक भड़काऊ मैसेज भेजा है. इसमें कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिरंगा लहराने के लिए विशेष धर्म के लोग आए आएं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
ADG Law and Order Prashant Kumar

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ आपराधिक तत्वों ने फोन करके एक भड़काऊ मैसेज भेजा है. इसमें कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिरंगा लहराने के लिए विशेष धर्म के लोग आए आएं. घटना का संज्ञान लेते हुए हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई है. लखनऊ समेत कई जगहों पर लोगों के पास फोन आने के मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बयान दिया है.

यह भी पढ़ें- LOC पर पाक ऑर्मी करवा रही थी घुसपैठ, भारतीय सेना ने किया एक आतंकी ढेर

उन्होंने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस पता लगा रही है. इस हरकत के पीछे जो भी हैं जल्द ही पुलिस पता लगा लेगी. इस साजिश में किसी संगठन का हाथ है या नही ये जांच के बाद साफ हो जाएगा. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया से टूट सकता है नाइकी का 14 साल पुराना रिश्ता, पढ़िए क्यों?

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi independence-day uttar-pradesh-news
Advertisment
Advertisment