हाथरस गैंगरेप मामले की जांच के लिए सचिव गृह भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में बनाई गई एसआईटी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का वक्त दिया गया है. इस मामले में एसआईटी को जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. दरअसल आज एसआईटी हाथरस केस में सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने वाली थी, लेकिन एसआईटी ने अब जांच का दायरा बढ़ा दिया है.
-
Oct 07, 2020 14:42 IST
हाथरस केस में स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे देश में जातीय दंगा फैलने की कोशिश की जा रही है. आखिर पीड़ित परिवार 14 तारीख को क्यों नहीं बोला. ये लोग उस दिन क्यों मिलने किसी से नहीं आए.
-
Oct 07, 2020 14:40 IST
हाथरस केस में स्थानीय लोगों ने News Nation से कहा- दंगा भड़काने के लिए साजिश रही गई है. पीड़ित परिवार झूठ बोल रहा हैं. जांच में सब सामने आएगा.
-
Oct 07, 2020 13:40 IST
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने हाथरस केस में रणजीत श्रीवास्तव द्वारा की गई आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. आयोग ने उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए 26 अक्टूबर को सुबह 11 बजे एनसीडब्ल्यू के समक्ष पेश होने का निर्देश देते हुए एक नोटिस भेजा है.
National Commission of Women (NCW) strongly condemns offensive & defamatory remarks made by political leader Ranjeet Srivastava regarding the #Hathras victim. Commission has sent him a notice directing him to appear before NCW on Oct 26th at 11 am to give an explanation: NCW pic.twitter.com/Xj77Lip2SJ
— ANI (@ANI) October 7, 2020
-
Oct 07, 2020 13:31 IST
हाथरस: बढ़ाई गई पीड़ित परिवार की सुरक्षा, जगह-जगह लगाए गए CCTV कैमरे
-
Oct 07, 2020 12:47 IST
आरोपी संदीप और पीड़िता के भाई के बीच 13 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक 104 बार और करीब 5 घंटे बात हुई. इन दोनों के घर 200 मीटर की दूरी पर ही हैं. ऐसा पहली बार है जब पीड़ित पक्ष नारको जांच कराने से भाग रहा है.
आरोपी संदीप और पीड़िता के भाई के बीच 13 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक 104 बार और करीब 5 घंटे बात हुई. इन दोनों के घर 200 मीटर की दूरी पर ही हैं. ऐसा पहली बार है जब पीड़ित पक्ष नारको जांच कराने से भाग रहा है.
-
Oct 07, 2020 11:13 IST
उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों ने मास्टरमाइंड का खुलासा किया है. जो केरल में बैठा है जिसको 90 लाख की फंडिंग हुई थी. PFI का चेयरमैन केरल में सरकारी कर्मचारी है. PFI का चेयरमैन ओ एम अब्दुल सलाम केरल में बिजली विभाग में काम करता है. अब्दुल सलाम केरल विद्युत बोर्ड में वरिष्ठ सहायक कम कैशियर के पद पर तैनात है.
-
Oct 07, 2020 10:54 IST
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद के उपसभापति डॉ. नीलम ने महाराष्ट्र गृहमंत्री से मांग की है कि पीड़ित लड़की या महिलाओं को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए. जिस लड़की पर बार-बार हमला हो रहा हो या उससे छेड़खानी की का रही हो ऐसे लड़की अगर महिला ने मांग करने पर उसे सरकार शस्त्र लाइसेंस मुहैय्या करवाए.
-
Oct 07, 2020 10:22 IST
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाथरस से संबंधित सभी मामले, एफआईआर सीबीआई को दिए जाएंगे. साथ ही ये मिला जानकारी पता चली है कि हाथरस मामले में 50 करोड़ सिर्फ मारीशस से आए थे.
-
Oct 07, 2020 09:52 IST
हाथरस मामले में एसआईटी को जांच के लिए 10 दिन का और समय दिए जाने पर समाजवादी पार्टी ने सवाल खड़े किए है. सपा नेता अनुराग भदौरिया ने जांच मामले पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया हैं.
-
Oct 07, 2020 09:50 IST
एसआईटी की टीम आज फिर पहुंची पीड़िता के गांव. एसआईटी को सौंपनी थी आज जांच रिपोर्ट, लेकिन 10 दिन का समय बढ़ाया गया है. अब तमाम पहलुओं की जांच के बाद एसआईटी सौंपेगी अपनी जांच रिपोर्ट.