ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने कहा है कि हिंदुओं की आबादी कम हो रही है और उन्हें 10 बच्चे पैदा करने चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि इस बात की चिंता ना करें इन बच्चों को कौन पालेगा। शंकराचार्य बोले कि भगवान इन बच्चों का पालन भगवान करेंगे। उन्होंने ये बयान रविवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय धर्म संस्कृति महाकुम्भ के दौरान दिया।
एक अंग्रेजी अखबार में आई खबर के मुताबिक़ इस महाकुम्भ में राष्ट्रीय जनसँख्या नीति की मांग भी उठाई गई। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सरसंघसंचालक मोहन भागवत और विश्व हिंदू परिषद् में अंतरराष्ट्रीय सचिव प्रवीण तोगड़िया ने भी हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: अग्नि 5 का हुआ सफल परीक्षण, जानिए इस मिसाइल की पांच ख़ास बातें
तोगड़िया ने कहा कि गोहत्या पर रोक लगाने के क़ानून का रवैया टालमटोल भरा है। भागवत ने भी इस बयान से सहमति जताई। इस मसले पर शंकराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोहत्या पर भी वैसा ही कड़ा फैसला लेना चाहिए, जैसा उन्होंने नोटबंदी पर लिया है।
Source : News Nation Bureau