मोदी कैबिनेट से हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन ने इस्तीफा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करने जा रहे हैं. इससे ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Health Minister Harsh Vardhan resigns from Modi cabinet

मोदी कैबिनेट से हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन ने इस्तीफा दिया( Photo Credit : @newsnation)

Advertisment

Modi Cabinet Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करने जा रहे हैं. इससे ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.  दरअसल, आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, जिसमें कई बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नए बदलाव के बाद ये सबसे युवा मंत्रिमंडल हो सकता है. जानकारी के अनुसार, 43 नेता शपथ लेंगे. दो दर्जन ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के मंत्री नए विस्तार में शामिल किए जा सकते हैं. BJP नेता सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे के मोदी के मंत्रियों की लिस्ट में शामिल होने की संभावना है. इस वक्त केंद्रीय मंत्रिमंडल में वक्त 53 मंत्री हैं, संभावना है कि नए विस्तार के बाद इसकी संख्या बढ़कर 81 हो सकती है.

कैबिनेट विस्तार से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत दर्जन भर मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में निशंक और हर्षवर्धन के अलावा स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौधरी, महिला बाल विकास मंत्री देबोश्री चौधरी, उर्वरक और रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा, श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, बाबुल सुप्रियो, प्रताप सारंगी और रतन लाल कटारिया से भी इस्तीफा लिया जा चुका है. केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मंगलवार को ही इस्तीफा दे दिया था. उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट विस्तार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चार चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. इन चेहरों में से दा को कैबिनेट और दो को राज्य मंत्री का पद दिया जा सकता है. अभी तक यूपी से जिन नामों की चर्चा हो रही है, उसमें अनुप्रिया पटेल और कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर का नाम लगभग फाइनल हो चुका है. वहीं खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्र और राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा का भी नाम लिस्ट में बताया जा रहा है. सभी प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे हैं.

HIGHLIGHTS

  • कैबिनेट विस्तार: अब तक 11 मंत्रियों की हुई छुट्टी
  • यूपी से चार चेहरों को मिल सकती है जगह
  • मोदी की टीम में युवाओं को वरीयता 

 

modi-cabinet-reshuffle modi-cabinet-expansion Modi cabinet News Health Minister Harsh Vardhan resigns from Modi cabinet Health Minister Harsh Vardhan Modi Cabinet extension Narendra Modi Cabinet extension
Advertisment
Advertisment
Advertisment