कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर दुनिया भर में कहर मच गया है. भारत समेत दुनिया के 30 देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. भारत में भी इसे लेकर अलर्ट जारी हो गया है. कई राज्यों ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओमीक्रॉन वेरिएंट पर थोड़ी देर में संसद में बयान देंगे. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेंगलुरु में ओमीक्रॉन वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि की थी. इनके संपर्क में आने वाले 5 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में सबसे पहले ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए थे. इसके दो दिन बाद ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वेरिएंट को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया. भारत में इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए नए गाइडलाइंस जारी किए हैं. साथ ही कई राज्यों ने घरेलू यात्राओं के लिए भी नियमों को सख्त कर दिया है.
Source : News Nation Bureau