देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 5 हजार से अधिक नए मामले आए हैं. देश में अब कोविड -19 (COVID-19) के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 हो गई है.
इस वायरस से अभी तक 3 हजार 303 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 42 हजार 298 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद अभी भी देश में 61 हजार 149 कोरोना वायरस के संक्रमित मामले हैं. वहीं, अगर हम पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक करीब 49 लाख केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 3.22 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यह काफी संतोषजनक है कि देश में अबतक कोरोना संक्रमण के शिकार 42,298 लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केसों की संख्या 61,149 है. दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारी स्थिति काफी अच्छी है जबकि जनसंख्या के मामले में हम उनसे कहीं अधिक हैं. 15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा हो रही हैं. यहां सबसे ज्यादा अच्छी बात ये है कि भारत में मृत्यु दर काफी कम है.
Source : News Nation Bureau