बढ़ते कोरोना केस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस साल देश में कोरोना की लहर ज्यादा है. देश भर में सक्रीय मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में वर्तमान में 21,57,000 सक्रिय मामले हैं जो कि पिछले साल के अधिक है. उन्होंने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव केस पिछले साल की तुलना में दोगुना है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वैक्सीन के 30 लाख डोज दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न आंकड़ों को दर्शाते हुए चिंता जाहिर की है कि स्थिति पिछले साल के मुकाबले भयावह है. मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94,000 प्रतिदिन के पास दर्ज़ किए गए थे. इस बार पिछले 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं. राजेश भूषण ने कहा कि इसी के साथ अभी तक देश में 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि लगभग 87% स्वास्थ्य कर्मियों और 79% फ्रंट-लाइन कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल गया है.
यह भी बताया गया कि देश में 146 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 15% से अधिक है जो चिंता का विषय है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि देश फिलहाल सेकेंड वेव के बीच है. बताया गया है कि आने वाले दिनों में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. फिलहाल केंद्र के अस्पताल में 2105 बेड हैं. इसमें से 1875 ऑक्सीजन वाले बेड, 230 ICU बेड हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि शकूर बस्ती में 50 कोच रेल का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.
पॉजिटिविटी रेट पर बात करते हुए मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल 146 जिलों में 15 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है. वहीं 274 जिलो में 5 से 15 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है. 308 जिलो की बात करें तो पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी है.
Source : News Nation Bureau