केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि देश में कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'भारत में अब तक हमने 2 करोड़ टेस्ट कर लिए हैं. पिछले 24 घंटों में हमने 6,60,000 टेस्ट देश भर में किए गए हैं. देश में रिकवर हुए लोगों की संख्या एक्टिव केसों से दोगुनी है.'
देश में अब तक कोरोना वायरस को मात देने वाले मरीजों की कुल संख्या 12,30,510 हो गयी है और इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 5,86,298 हैं. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 38,938 लोगों की जान गयी हैं.
यह भी पढ़ें- अनुपम खेर ने की भतीजे की तारीफ, कोविड-19 से जंग में निभाई बड़ी भूमिका
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना वायरस को मात देने वाले मरीजों की कुल संख्या 12,30,510 हो गयी है और सक्रिय मामले मात्र 5,86,298 हैं लेकिन मीडिया लगातार यह प्रसारित-प्रकाशित कर रहा है कि भारत में जैसे कोरोना के 18 लाख मामले हैं लेकिन सक्रिय मामलों का ही वास्तविक भार है जिसे केन्द्र सरकार काफी गंभीरता से ले रही है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए तैयार है अयोध्या का हनुमान गढ़ी मंदिर
उन्होंने बताया कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों की दर 25 मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं जून माह के दूसरे हफ्ते में यह 3.36 प्रतिशत जुलाई के दूसरे हफ्ते में 2.69 था और आज यह घटकर 2.10 प्रतिशत पर आ गया है.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से होने वाली 68 प्रतिशत मौतें पुरुषों की और 32 प्रतिशत मौतें महिलाओं की हैं और 50 प्रतिशत मौतें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की हुई है तथा 37 प्रतिशत मौतें 45 से 60 वर्ष की आयु में देखने को मिली हैं.
Source : News Nation Bureau