कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में अब तक 490401 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली और मुंबई कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने हुए हैं. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इससे जुड़ी जानकारी दी. गृह मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कि अध्यक्षता में 21 जून को हुई बैठक में दिल्ली में कोविड की स्थिति के बारे में लिए गए विभिन्न फ़ैसलों के कार्यान्वयन की समीक्षा की है.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2019 : विजय शंकर का बड़ा खुलासा, भारतीय खिलाड़ियों को सुननी पड़ी थी गालियां
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के निर्देशानुसर दिल्ली में ‘सीरोलॉजिकल सर्वे’ पर भी चर्चा की गई. NCDC और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से यह सर्वे करेंगे. सर्वेक्षण 27 जून से शुरू होगा और सभी संबंधित सर्वे टीमों का प्रशिक्षण कल पूरा हो गया.
बैठक में बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार दिल्ली में कोविड प्रकोप वाले सभी क्लस्टर समेत कंटेनमेंट ज़ोन के पुनर्निर्धारण का काम 26 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही घर-घर स्वास्थ्य सर्वे भी 30 जून को पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने ट्वीट किया वीडियो, लिखा 'प्रधानमंत्री जी देश आपसे सच सुनना चाहता है'
देश में कुल मामले 5 लाख के करीब
देश में कोरोना के मामले 490401 पहुंच गए हैं. इनमें से 285637 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 15301 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 147741 है जिनमें से 77453 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 6931 लोगों की जान जा चुकी है. महाराषट्र में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
Source : News Nation Bureau