आरजेडी विधायक और नाबालिग से रेप के आरोपी राजबल्लभ यादव की जमानत के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। बिहार सरकार ने पटना हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हैं।
7अक्टूबर को हुई पिछली सुनवाई में आरजेडी नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। नोटिस जारी करते हुए न्यायमूर्ति एके सीकरी ने कहा था कि राजबल्लभ यादव का पक्ष सुने बिना उनकी जमानत से संबंधित कोई फैसला नहीं कर सकते। सोमवार को राजबल्लभ को सुनवाई के दौरान इसका जवाब देना होगा।
जमानत के खिलाफ बिहार सरकार ने दायर की याचिका
बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट से इस संगीन अपराध में जमानत दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बिहार सरकार ने अपने ही सहयोगी दल के विधायक के खिलाफ जमानत रद्द करने की मांग पर याचिका दायर की है।
क्या था मामला
राजबल्लभ पर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का आरोप लगा हैं। नाबालिग छात्रा ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने रेप का आरोप लगाया था। रेप का यह मामला इसी साल 6 फरवरी को बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मोहल्ला स्थित एक घर में हुआ था।
Source : News Nation Bureau