हमारा था विवादित परिसर का अंदरूनी हिस्‍सा : निर्मोही अखाड़ा

मध्यस्थता के जरिए विवाद का कोई हल निकालने का प्रयास असफल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है. यह सुनवाई हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को होगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
हमारा था विवादित परिसर का अंदरूनी हिस्‍सा : निर्मोही अखाड़ा

अयोध्‍या मामले की आज से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई

Advertisment

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट आज से रोजाना सुनवाई करेगा. मध्यस्थता के जरिए विवाद का कोई हल निकालने का प्रयास असफल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है. यह सुनवाई हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को होगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. इस पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर भी शामिल हैं.

मध्यस्थता समिति ने 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में फाइनल रिपोर्ट पेश की थी. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मध्यस्थता समिति के जरिए मामले का कोई हल नहीं निकाला जा सका है. उसके बाद पीठ ने तय किया कि मंगलवार यानी 6 अगस्‍त से मामले की रोजाना सुनवाई होगी.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Ayodhya ram-mandir babri-masjid Ayodhya Dispute ram janm bhoomi
Advertisment
Advertisment
Advertisment