Chandigarh Mayor Election Case: चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले की सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है. वायरल वीडियो में नजर आए रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. बता दें कि अनिल महीस पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों के वोट जानबूझकर निरस्त किए. जिससे मेयर चुनाव में उनका उम्मीदवार हार गया. इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. जिसकी आज सुनवाई हो रही है.
ये भी पढ़ें: UP: संभल में बोले PM मोदी- कल्कि धाम भारतीय आस्था के विराट केंद्र के रूप में उभरेगा
चुनाव अधिकारी का विडियो हुआ था वायरल
बता दें कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में आप और कांग्रेस ने धांधली का आरोप तब लगाया, जब चुनाव अधिकारी अनिल मसीह का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह बैलेट पेपर पर पैन से निशान बनाते हुए देखे गए. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को सबूत के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रबूड़ चुनाव अधिकारी पर भड़क गए थे.
#WATCH | Delhi: Returning Officer in Chandigarh Mayor election Anil Masih, reached Supreme Court in pursuant to the apex court order which had asked him to appear before it while observing that he defaced the ballots in the election. pic.twitter.com/mOj1sM7AtV
— ANI (@ANI) February 19, 2024
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले मेयर का इस्तीफा
सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले की सुनवाई से पहले ही मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में अगर अब चंडीगढ़ में मेयर चुनाव होगा तो बीजेपी की जीन निश्चित मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP: लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई अपनी पार्टी
30 जनवरी को हुआ था मेयर चुनाव
बता दें कि चंडीगढ़ में मेयर चुनाव 30 जनवरी को हुआ था. तब बीजेपी के पार्षदों की संख्या 14 था. संख्याबल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. आम आदमी पार्टी के 13 और कांग्रेस के पास 7 पार्षद थे. वहीं शिरोमणि अकाली दल के पास सिर्फ एक पार्षद था. इसके अलावा चंडीगढ़ का सांसद भी अपना वोट डालता है. इस चुनाव में कांग्रेस और आप ने अपना संयुक्त प्रत्याशी उतारा था. ऐसे में जीत आप आदमी पार्टी की होनी तय थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि आप और कांग्रेस के 8 वोट रद्द कर दिए गए. जबकि बीजेपी 16 वोट पाने की वजह से मेयर चुनाव जीत गई.
Source : News Nation Bureau