पंजाब के अमृतसर में 2 दिवसीय हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन की शुरुआत शनिवार से हो गई है। इस सम्मेलन में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन और ईरान समेत करीब 30 देश भाग लेंगे। छठें हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली भारत का नेतृत्व करेंगे।
4 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही इस सम्मेलन में पाक पीएम के विदेश नीति सलाहकार सरताज अजीज भी हिस्सा लेंगे। अजीज रविवार को भारत आएंगे। सरताज अजीज पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस सम्मेलन में भारत, अफगानिस्तान और दूसरे पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा में सहयोग जैसे मुद्दों पर बात होगी।
Source : News Nation Bureau