Heatwave is expected in Delhi, Agra & Meerut and Haryana today : गर्मी अब तंग करने लगी है. लू का चलना शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, आगरा, मेरठ से लेकर हरियाणा तक के लोग सावधान हो जाएं क्योंकि आज लू चलने वाली है. लू की चपेट में आने से स्वास्थ्य संबंधी तमाम परेशानियां हो सकती हैं. ऐसे में खुले धूप में न निकलें और जहां तक हो सकें खुद को घरों के अंदर तक ही सीमित रखें. वैसे, 14 अप्रैल के बाद से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. क्योंकि फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता दिख रहा है.
दिल्ली के अलावा इन राज्यों पर पड़ने वाला है असर
दिल्ली में मौसम विभाग ने जरूरी जानकारियां साझा करते हुए बताया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू चलने वाली है. हालांकि 17 अप्रैल के बाद से गर्मी घटने वाली है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि 18-19 अप्रैल को उत्तरी-पश्चिमी भारत में आंधी-तूफान भी आ सकता है. बारिश भी होने की संभावना है. ऐसा होने के पीछे पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है.
ये भी पढ़ें : Karnataka Elections: बीजेपी छोड़ते लिंगायतों का कांग्रेस कर रही स्वागत, चुनाव में इसका क्या है मतलब
इस बार कम होगी मानसूनी बारिश
दिल्ली में मौसम विभाग की वैज्ञानि डॉ सोमा सेन रॉय ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली के अलावा केंद्रीय भारत के राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी कर्नाटक और महाराष्ट्र के विदर्भ जोन में मौसम में परिवर्तन होगा. हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने इस साल मानसूनी बारिश के औसत से काफी कम होने का अनुमान जताया है. इसके पीछे की वजह बार-बार पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है. खासकर जुलाई के बाद मानसूनी बारिश थम सकती है.
HIGHLIGHTS
- उत्तर भारत के लोग लू से रहें सावधान
- उत्तरी भारत में लू चलेगी
- मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी