देश के कई हिस्सों में आज (22 अगस्त) को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के इलाकों सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी गरज के साथ छीटें पड़ने की चेतावनी जारी की गई है।
और पढ़ें : केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए उठने लगे मदद के हाथ, यूएई देगा 10 करोड़ डॉलर
पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के अलावा हिमालयी क्षेत्र के के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
VIDEO: यूपी में बारिश के हाल पर खास रिपोर्ट
बता दें कि देश के कई राज्यों में मॉनसून ने कहर बरपा रखा है। केरल में अबतक कई लोगों की जान चली गई है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।केरल सदी की सबसे भयावह बाढ़ से गुजर रहा है। कुदरत के मचाए गए कहर में अबतक 370 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा देने की खबर है। वहीं, 14 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गये हैं।
और पढ़ें : केरल में बाढ़ से मिली थोड़ी राहत, राहत कार्य तेज, 26 अगस्त को खुलेगा कोचीन एयरपोर्ट
Source : News Nation Bureau