Advertisment

Heavy Rain Alert: दिल्ली-यूपी, हरियाणा समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने सप्ताहांत में देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा दक्षिण और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Heavy Rain

Heavy Rain Alert( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IMD Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में इस सप्ताह के आखिर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 28 से लेकर 30 जून (शुक्रवार से रविवार) तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के अलावा आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक में 26 और 27 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: 'वतन की खातिर दीपक बनकर...', बच्चियों का गाना सुन गदगद हुए PM मोदी, आप भी देखें ये मजेदार वीडियो

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में 28-30 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.

वहीं हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 28 और 29 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.
उधर कोंकण एवं गोवा में 26, 27 और 30 जून, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.

उधर कोंकण एवं गोवा में 26, 27 और 30 जून, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: अरुणाचल में 8वीं के छात्रों के साथ रैगिंग; राजस्थान के कॉलेज में सीनियरों ने 300 बार कराई उठक-बैठक, लीवर-किडनी खराब

इसके साथ ही केरल में और माहे में 26 और 27 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है. वहीं उप-हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम में 26 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का अलर्ट

वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश में 27-30 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: जम्मू के डोडा में अब तक 3 आतंकी ढेर, पहाड़ पर छिपे एक आतंकी की तलाश जारी

वहीं असम और मेघालय में 28-30 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.इसके साथ ही नागालैंड, मिज़ोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 28-30 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.

ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी

उधर ओडिशा में 27 और 28 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • देश के कई राज्यों में वीकेंड पर भारी बारिश का अलर्ट
  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
  • दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा में होगी झमाझम बारिश

Source : News Nation Bureau

Weather Forecast imd alert Weather Update Rain Forecast Rain alert UP Rain Bihar Rain Heavy Rain Alert Uttarakhand rain Haryana Rain News
Advertisment
Advertisment