IMD Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में इस सप्ताह के आखिर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 28 से लेकर 30 जून (शुक्रवार से रविवार) तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के अलावा आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक में 26 और 27 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 'वतन की खातिर दीपक बनकर...', बच्चियों का गाना सुन गदगद हुए PM मोदी, आप भी देखें ये मजेदार वीडियो
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में 28-30 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जून, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/gcuxUUN5M3
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 26, 2024
वहीं हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 28 और 29 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.
उधर कोंकण एवं गोवा में 26, 27 और 30 जून, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.
केरल एवं माहे में 26 और 27 जून, 2024 को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है।
Kerala & Mahe is very likely to get isolated heavy (64.5-115.5 mm) to very heavy rainfall (115.5-204.4 mm) on 26th & 27th June . pic.twitter.com/omwDXDLdjh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 26, 2024
उधर कोंकण एवं गोवा में 26, 27 और 30 जून, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: अरुणाचल में 8वीं के छात्रों के साथ रैगिंग; राजस्थान के कॉलेज में सीनियरों ने 300 बार कराई उठक-बैठक, लीवर-किडनी खराब
इसके साथ ही केरल में और माहे में 26 और 27 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है. वहीं उप-हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम में 26 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है.
नागालैंड, मिज़ोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 28-30 जून, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है। pic.twitter.com/MCVADCWwEU
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 26, 2024
पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का अलर्ट
वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश में 27-30 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: जम्मू के डोडा में अब तक 3 आतंकी ढेर, पहाड़ पर छिपे एक आतंकी की तलाश जारी
वहीं असम और मेघालय में 28-30 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.इसके साथ ही नागालैंड, मिज़ोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 28-30 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.
ओडिशा में 27 और 28 जून, 2024 को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है।
Odisha is likely to get isolated heavy (64.5-115.5 mm) to very heavy rainfall (115.5-204.4 mm) on 27th & 28th June, 2024. pic.twitter.com/PfjICCM2Bt
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 26, 2024
ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी
उधर ओडिशा में 27 और 28 जून को कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है.
HIGHLIGHTS
- देश के कई राज्यों में वीकेंड पर भारी बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा में होगी झमाझम बारिश
Source : News Nation Bureau