ओडिशा में भारी बारिश के बाद उफान पर बैतरणी नदी, अगले 24 घंटों में अलर्ट पर ये राज्य, जानें मौसम का हाल

केरल में भारी बारिश के कहर के बाद उत्तर भारत में भी बारिश और सैलाब ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ओडिशा में भारी बारिश के बाद उफान पर बैतरणी नदी, अगले 24 घंटों में  अलर्ट पर ये राज्य, जानें मौसम का हाल

बारिश का अलर्ट जारी (फोटो- PTI)

Advertisment

केरल में भारी बारिश के कहर के बाद उत्तर भारत में भी बारिश और सैलाब ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ओडिशा , यूपी , माष्यप्रदेश , उत्तराखंड आदि सैलाब की चपेट में हैं। ओडिशा में बैतरणी नदी खतरे के निशान से ऊपर बाह रही है, जिसके बाद जिला कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। ऊपरी तराई क्षेत्रों में भारी बारिश से बैतरणी नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। बैतरणी नदी भद्रक के अखुआपाड़ा में खतरे के निशान 17.83 मीटर से ऊपर 18.47 मीटर पर बह रही है। सेठी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए ओडिशा त्वरित कार्य बल(ओडीआरएएफ), दमकल सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) को अलर्ट पर रखा गया है।

सरकार ने क्योंझर, जाजपुर, भद्रक और केंद्रापाड़ा जिलों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सूत्रों ने बताया कि भद्रक जिले मे कई गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं, जबकि कई ब्लॉक की मुख्य सड़कों पर बाढ़ के पानी की वजह से सड़क संपर्क टूट गया है।

इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश , पश्चिम बंगाल , झारखंड , असम , मेघालय , सिक्किम , नागालैंड , मिजोरम , मणिपुर , नागालैंड , त्रिपुरा , दिल्ली

उत्तर- हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब , पूर्व राजस्थान, उत्तराखंड , जम्मू-कश्मीर, पश्चिम राजस्थान

मध्य: पूर्व मध्य प्रदेश , पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भा, छत्तीसगढ़

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त उन्नाओ, कानपुर और फर्रुखाबाद का हवाई सर्वेक्षण किया था। भारी बारिश के बाद आये सैलाब में अमेठी और औरैया जिलों में चार लोगों की मौत हो गई।

Source : News Nation Bureau

odisha Rainfall Forecast madhya-pradesh gujarat kerala
Advertisment
Advertisment
Advertisment