Advertisment

मुंबई बारिश: आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, फडणवीस को PM का फुल सपोर्ट

महाराष्ट्र के मुंबई समते कई शहरों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। लाखों लोगों का घरों से निकलना दुभर हो चुका है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मुंबई बारिश: आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, फडणवीस को PM का फुल सपोर्ट

बारिश से बेहाल मुंबई (फोटो-PTI)

Advertisment

महाराष्ट्र के मुंबई समते कई शहरों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। लाखों लोगों का घरों से निकलना दुभर हो चुका है। उन्हें फिलहाल राहत मिलने की भी उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है।

भारी बारिश को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मुंबई और आस-पास के इलाकों में हो रही भारी बारिश के हालात के बारे में सीएम देवेंद्र फणनवीस से बात की।' उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार राज्य में भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालातों पर महाराष्ट्र सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाती है।'

मुंबई बारिश से जुड़े LIVE अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीम मुंबई पहुंच चुकी है।' राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारी बारिश में मदद के लिए आगे आये लोगों की सराहना की।

ट्रैफिक में फंसी मुंबई

मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और अन्य इलाके मंगलवार को लगातार चौथे दिन मूसलाधार बारिश की चपेट में रहे, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त रहा।

HIGHLIGHTS

  • पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग का अनुमान, अगले 24 घंटे हो सकती है बारिश
  • पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
  • मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और अन्य इलाकों में भी हो रही है भारी बारिश

Source : News Nation Bureau

PM modi maharashtra rajnath-singh mumbai heavy rain Train traffic devender fadnavis
Advertisment
Advertisment
Advertisment