हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी जबकि प्रदेश के बिलासपुर जिले के नैना देवी में 178.2 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गयी. शनिवार को प्रदेश के सरकाघाट में 137 मिमी, मेहर में 132.6 मिमी और कसौली में 105 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
प्रदेश की राजधानी में कल 47.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.
लाहौल स्पीति समेत प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. रोहतांग दर्रे पर लगभग डेढ़ फुट हिमपात हुआ.
प्रदेश में कालपा सबसे अधिक ठंड इलाका रहा जहां न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. डलहौजी में न्यूनतम तापमान 10.1, कुफरी में 10.6, मनाली में 10.8, राजधानी शिमला में 13 जबकि मंडी में 14.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
और पढ़ें- मनोहर पर्रिकर बने रहेंगे गोवा के मुख्यमंत्री, अमित शाह ने किया ऐलान
मौसम विभाग ने ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में कल तक जबरदस्त बारिश और हिमपात का पूर्वानुमान लगाया है.
Source : News Nation Bureau