सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) में जोरदार बारिश (Rain) हुई. दिल्ली के फिरोजशाह तुगलक रोड पर जोरदार बारिश के वीडियो लोगों ने साझा किए हैं. भारी बारिश के चलते राजधानी में निचले इलाके में रहने वाले लोगों के यहां जलजमाव हो गया है. इसके पहले 23 जुलाई को स्काईमेट ने बताया था कि मॉनसून ट्रफ हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में चली गई है, जिसकी वजह से अगले 3-4 दिनों में बारिश की अधिक संभावना राजधानी में नहीं हैं.
#WATCH Heavy rain lashes parts of Delhi. Visuals from Feroz Shah Road. pic.twitter.com/D2lywOdi8t
— ANI (@ANI) July 26, 2020
इन 3-4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बारिश नहीं होने की वजह से राजधानी के लोगों को गर्मी और उमस का सामना कर पड़ सकता है. वहीं स्काईमेट ने यह भी बताया था कि वजह से गर्मी और उमस कुछ दिनों तक परेशान कर सकती है, वहीं मौसम विभाग ने इस बात की भी संभावना जताई थी कि दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की वापसी 26 या 27 जुलाई से होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को इस बात की संभावना व्यक्त की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन-चार दिन आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने से दिल्ली में पारा थोड़ा नीचे रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा था कि मध्यरात्रि के आसपास हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप झेल रहा नेपाल, 132 लोगों की मौत
पिछले 4 सालों का टूटा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि जुलाई के शुरूआती 23 दिनों के आकलन से यह मालूम चला कि इस साल की बारिश ने पिछले चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 10 वर्षों में यह तीसरा मौका है जब जुलाई महीने में के शुरुआती 23 दिनों में इतनी ज्यादा बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया हो. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम अभी पूरी तरह शुष्क नहीं होगा. जुलाई में अब तक राजधानी में 225 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है. इससे पहले 2016 में शुरुआती 23 दिनों में राजधानी में 233.2 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, वहीं यदि बारिश के दिनों की बात करें तो इस साल अब तक महज दस दिन ही बारिश हुई है, वहीं साल 2014 में पूरे जुलाई के दौरान महज 9 दिन बारिश हुई थी.
यह भी पढ़ें-मौसम विभाग ने अगले दो दिन में दिल्ली के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी
पिछले 9 सालों से जुलाई में हुई बारिश
पिछले 9 सालों से जुलाई महीने में दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा बारिश जुलाई महीने के शुरुआती 23 दिनों में ही हो चुकी थी.
साल बारिश एमएम में दिन
2020 225 एमएम 10 दिन (अब तक)
2019 156.5 एमएम-119.2 एमएम 15 दिन
2018 203.8 एमएम -286.2 एमएम 14 दिन
2017 143.7 एमएम-170.5 एमएम 17 दिन
2016 233.2 एमएम-292.5 एमएम 17 दिन
2015 224.8 एमएम-235.4 एमएम 16 दिन
2014 100.3 एमएम-103.0 एमएम 9 दिन
2013 266.3 एमएम-340.5 एमएम 17 दिन
2012 73.1 एमएम-94.8 एमएम 13 दिन
2011 40.1 एमएम 117.7 एमएम 14 दिन
Source : News Nation Bureau