मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने कहा कि भारत के ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, विदर्भा (महाराष्ट्र) और आंध्र प्रदेश राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने यह चेतावनी बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी में बने अवसाद के कारण दी है।
इन राज्यों में हाई अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है। सभी एनडीआरएफ टीमों को नाव, गोताखोरों और अन्य बाढ़ बचाव संबंधी उपकरणों के साथ लैस किया गया है।
इसके अलावा, गुजरात में तैनात एनडीआरएफ टीम का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बहाली का काम जारी है।
देश के इन राज्यों में कुल 112 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।
वहीं रविवार को दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी और केंद्र में भारी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने रविवार को 3.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना भी जताई है। दिल्ली में सुबह के 8.30 बजे तक 91 प्रतिशत आर्द्रता रिकॉर्ड की गई।
स्काई के मुताबिक, दिल्ली में सामान्यत अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस और बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं कल दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस तापमान था।
और पढ़ें : 18 दिन में न्याय : रेप के आरोपी पिता को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सज़ा
Source : News Nation Bureau