मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है. कर्नाटक, केरल, गोवा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कई भागों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश जारी है. आईएमडी के अनुसार मॉनसून देश के अधिकतर इलाकों में सक्रिय है. वहीं दक्षिण में यह सामान्य स्थिाति में है. अगले 4-5 दिनों तक इस तरह की परिस्थितियां रहने वाली हैं. दिल्ली में भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास निम्न दबाव होने की वजह से कई जगह पर मध्यम और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. उधर अरब सागर में यह दबाव बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है. महाराष्ट्र और तटीय केरल में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने गुजरात, मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा में आज और कल भारी बारिश का अनुमान लगाया है. 9 से 10 अगस्त तक कोंकण क्षेत्र, गोवा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, कच्छ, सौराष्ट्र में भारी बारिश के संकेत हैं. इस दौरान हिमालयी राज्यों के साथ सिक्किम में 10 अगस्त तक भारी बारिश होगी.
ये भी पढ़ें: NDA उम्मीदवार की जीत, जगदीप धनखड़ बने भारत के नए उपराष्ट्रपति
झारखंड में 10 अगस्त तक बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने के आसार हैं. वहीं ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा के हाल भी 10 अगस्त तक जस के तस बने रहेंगे. यहां पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल के मैदानी क्षेत्र में आज भी बरसात हो सकती है.
HIGHLIGHTS
- अगले 4-5 दिनों तक हल्की और मध्यम बारिश की संभावना
- आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश होगी
- पश्चिम बंगाल के मैदानी क्षेत्र में बरसात जारी रहेगी