Advertisment

बारिश ने मुंबई में फिर दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

देश के आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। मुंबई के बोरिवली, कांदिवली, अंधेरी, भांडुप और दक्षिणी मुंबई इलाके में तेज बारिश हो रही है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बारिश ने मुंबई में फिर दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मुंबई में भारी बारिश (फाइल फोटो)

देश के आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। मुंबई के बोरिवली, कांदिवली, अंधेरी, भांडुप और दक्षिणी मुंबई इलाके में तेज बारिश हो रही है।

Advertisment

अभी तक मुंबई की लोकल ट्रेन, ट्रैफिक और हवाई यातायात पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ा है। बीएमसी की ओर से कहा गया है कि वह भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीएमसी ने कई इलाकों में लोगों को पहले से सचेत कर दिया है।

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को ही मुंबई के आसपास और गोवा में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका जताई थी।

और पढ़ेंः यूपी: 12 साल की मासूम के साथ गैंगरेप, खेत में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

Advertisment

रविवार को भारतीय मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, 'गोवा में पिछले 24 घंटों से मानसून सक्रिय है और इसके अगले तीन से चार दिन तक जारी रहने की संभावना है।'

विभाग ने 18-19 सितंबर को गोवा के सभी जिलों के 'कुछ इलाकों में भारी बारिश और छोटे मोटे इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई थी।' 19 और 20 सितंबर के लिए भी ऐसी ही चेतावनी जारी की गई है।

और पढ़ेंः रायन मर्डर केस: प्रद्युम्न हत्या की CBI जांच के लिये खट्टर सरकार ने केंद्र से की सिफारिश

Advertisment

Source : News Nation Bureau

bmc alert Mumbai Heavy rains Heavy Rain in Mumbai
Advertisment
Advertisment