ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) की जासूसी शाखा ने इस साल मार्च में भारतीय प्रधानमंत्री के बांग्लादेश दौरे के दौरान ढाका में हुई व्यापक हिंसा में कथित भूमिका को लेकर आतंकवादी संगठन हेफजत-ए-इस्लाम के नेता रेजवान रफीकी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रफीकी को शुक्रवार रात ढाका के मुग्दा इलाके से गिरफ्तार किया गया।
डिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त ए.के.एम. हाफिज अख्तर ने रफीकी को 26 मार्च को ढाका में हुई हिंसा के संबंध में पलटन पुलिस थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार दिखाया गया है, जो नरेंद्र मोदी की यात्रा के आसपास केंद्रित है।
अख्तर ने कहा कि रेजवान ने शीर्ष उग्रवादी नेताओं का समर्थन करते हुए फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट भेजे।
डीएमपी के मीडिया और जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त इफ्तेखैरुल इस्लाम ने शनिवार को आईएएनएस से मामले की पुष्टि की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS