तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के सभी जवानों के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लाए गए. यहां पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां के पालम हवाईअड्डे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों के अन्य 11 जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। दुर्घटना बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुई थी। शाम 7:46 बजे कोयंबटूर के पास सुलूर हवाईअड्डे से दुर्घटना पीड़ितों के पार्थिव शरीर को पालम हवाईअड्डे पर लाया गया। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को साथ लेकर आए। बल ने कहा कि अब तक केवल तीन - जनरल रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर के नश्वर अवशेषों की सकारात्मक पहचान संभव हो हुई है और उनके नश्वर अवशेष संबंधित परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए जाएंगे।
बल ने कहा कि शवों की सकारात्मक पहचान के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। शेष शवों को सकारात्मक पहचान की औपचारिकताएं पूरी होने तक सेना बेस अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा। सभी मृत जवानों के परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्हें भारतीय सेना द्वारा सभी आवश्यक सहायता दी जा रही है। सभी मृतकों की उचित सैन्य अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है और इसके लिए शोकाकुल परिवार के सदस्यों के साथ समन्वय किया जा रहा है और उनसे परामर्श लिया जा रहा है।
-
Dec 09, 2021 21:03 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री ने हेलीकॉप्टर क्रैश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
Prime Minister Narendra Modi pays last respects to CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in the #TamilNaduChopperCrash yesterday. pic.twitter.com/QT3JHKTedq
— ANI (@ANI) December 9, 2021
-
Dec 09, 2021 20:55 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंचे, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
-
Dec 09, 2021 20:46 IST
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. राजनाथ सिंह यहां शहीदों के परिजनों से बातचीत कर रहे हैं
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh meets families of CDS General Bipin Rawat and other Armed Forces personnel who lost their lives in Tamil Nadu chopper crash yesterday, at Palam airbase pic.twitter.com/vPhALuWWHD
— ANI (@ANI) December 9, 2021
-
Dec 09, 2021 20:42 IST
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-
Dec 09, 2021 20:40 IST
शहीदों के परिजनों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
-
Dec 09, 2021 20:37 IST
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पालम एयरपोर्ट पहुंचे
-
Dec 09, 2021 20:36 IST
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पालम एयरपोर्ट पहुंचे
Delhi | National Security Advisor Ajit Doval at Palam airbase, where mortal remains of CDS General Bipin Rawat, his wife Madulika Rawat and 11 others who lost their lives in military chopper crash yesterday, have been placed pic.twitter.com/042DSmNmpB
— ANI (@ANI) December 9, 2021
-
Dec 09, 2021 20:34 IST
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पालम एयरपोर्ट पहुंचे
-
Dec 09, 2021 20:31 IST
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सीडीएस बिपिन रावत के श्रद्धांजलि देंगे
-
Dec 09, 2021 20:31 IST
थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे
-
Dec 09, 2021 20:30 IST
पालम एयरपोर्ट पर जनरल समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है
-
Dec 09, 2021 20:18 IST
सुलूर एयरबेस से दिल्ली लाया गया सीडीएस बिपिन रावत का पार्थिव शरीर
-
Dec 09, 2021 20:17 IST
तीनों सेनाओं के प्रमुख भी पालम एयरपोर्ट जाएंगे
-
Dec 09, 2021 20:16 IST
रात 9 बजे पालम एयरपोर्ट जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-
Dec 09, 2021 20:04 IST
तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद सभी 13 लोगों का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया.
-
Dec 09, 2021 19:52 IST
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचा
-
Dec 09, 2021 19:51 IST
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचा
-
Dec 09, 2021 19:50 IST
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचा
-
Dec 09, 2021 17:52 IST
पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री, एनएसए और तीनों सेनाओं के प्रमुख नौ बजे रात में सीडीएस जनरल रावत को श्रद्धांजलि देंगे.
-
Dec 09, 2021 17:04 IST
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को लेकर सुलूर से रवाना हुआ विमान साढ़े सात बजे शाम में दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देंगे.
-
Dec 09, 2021 15:32 IST
हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद 13 पार्थिव शरीर को लेकर वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्युलस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट दिल्ली के लिए रवाना हुआ. CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर भी सुलूर से दिल्ली के लिए भेजा जा चुका है.
All 13 bodies are being brought in an Indian Air Force C-130J Super Hercules transport aircraft from Sulur to Delhi. IAF Chief has already left for Delhi from there. Four bodies including that of Gen Rawat, his wife & Brig LS Lidder have been positively identified: Sources
— ANI (@ANI) December 9, 2021
-
Dec 09, 2021 15:29 ISTतमिलनाडु : चेन्नई से सुलूर एयरबेस तक भारत माता की जय नारे की गूंज
तमिलनाडु : चेन्नई से सुलूर एयरबेस तक भारत माता की जय नारे की गूंज
#WATCH| Tamil Nadu: Locals shower flower petals & chant 'Bharat Mata ki Jai' as ambulances carrying mortal remains of CDS Gen Rawat, his wife & other personnel who died in Coonoor military chopper crash, arrive at Sulur airbase from Madras Regimental Centre in Nilgiris district pic.twitter.com/fhVIDaf5FL
— ANI (@ANI) December 9, 2021
-
Dec 09, 2021 14:04 IST
मेट्टूपलयम : सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को चेन्नई से सुलूर एयरबेस ले जाती गाड़ी पर जगह-जगह लोगों ने की पुष्पवर्षा
-
Dec 09, 2021 13:57 IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश मामले की विस्तार से और प्रोफेशनल तरीके से जांच होनी चाहिए.
-
Dec 09, 2021 13:55 ISTराज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी CDS जनरल रावत को श्रद्धांजलि
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि आज सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी उनके साथ 11 लोगों की जो दुखद दुर्घटना में निधन हुआ है. उसको लेकर हम भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं.
आज हमने गांधी प्रतिमा के नीचे अपना विरोध भी सस्पेंड कर दिया था. इसको लेकर सरकार ने अपना जवाब दिया लेकिन विपक्षी दल चाहते थे कि उनको भी दो-दो मिनट का वक्त मिले. सीडीएस बिपिन रावत श्रद्धांजलि को लेकर लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह राष्ट्र का विषय है. कोई पॉलिटिकल मुद्दा नहीं है.
-
Dec 09, 2021 13:10 ISTएयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक जांच दल गठित किया गया
राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य 11 सैन्य अधिकारियों की मौत पर संवेदना प्रकट की. वायुसेना के एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक जांच दल गठित किया गया. पार्थिव शरीर को आज शाम दिल्ली लाया जाएगा.
-
Dec 09, 2021 13:10 IST
इसके बाद कुछ लोगों ने इस हेलीकॉप्टर को आग की लपटों में देखा. स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंचा. उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला गया, उन्हें वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया. हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई.
-
Dec 09, 2021 13:10 IST
हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने बताया कि CDS जनरल बिपिन रावत अपने पहले से तय दौरे पर थे. बुधवार को 11.48 पर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी. एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लगभग 12:08 बजे संपर्क टूट गया.
-
Dec 09, 2021 13:06 IST
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कूनूर हेलीकॉप्टर हादसे के शिकार बाकी अधिकारियों के पार्थिव शरीरों को मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस लाया गया. सुलुर एयरबेस से हवाई जहाज के जरिए पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा.
Tamil Nadu | Vehicles carrying mortal remains of CDS Bipin Rawat, his wife and other personnel who died in the Coonoor chopper crash, leave for Sulur airbase from Madras Regimental Centre in Nilgiris district
From Sulur airbase, the mortal remains will be taken to Delhi by air. pic.twitter.com/ZGjFaKJqQc
— ANI (@ANI) December 9, 2021
-
Dec 09, 2021 12:55 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश और सीडीएस जेनरल बिपिन रावत के दुखद निधन के बारे में जरूरी तथ्यों से अवगत कराया.
Defence Minister Rajnath Singh to call on President Ram Nath Kovind and apprise him of the details of the Coonoor chopper crash
(File photo) pic.twitter.com/AQyAjOggFf
— ANI (@ANI) December 9, 2021
-
Dec 09, 2021 12:52 IST
बचावकर्मी के मुताबिक हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह जल गया था. मलबे से निकालने के बाद जनरल रावत को एक बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया था.