तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है, इस हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की जान चली गई. अहम जानकारी ये है की 13 लोगों के साथ सवार इस हेलीकॉप्टर में सवार भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (IAF Group Captain Varun Singh Survived) का इलाज जारी है वह गंभीर रूप से घायल हैं. देश के बड़े डॅाक्टरों की टीम ग्रुप कैप्टन के उपचार में लगी है. हालाकि अभी उनकी हालत भ गंभीर बतायी जा ही है. लेकिन जानकारी के मुताबिक अभी कैप्टन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें :Helicopter Crash: देश की इस रियासत की बेटी थी CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
आपको बता दें कि कोहरे और खराब मौसम की वजह से वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे के कारण का पता लगाने के लिए 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दिए गए हैं. वायुसेना के ट्वीट के मुताबिक, तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बच गए हैं. और उनका इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है, ट्वीट में कहा गया है कि फिलहाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. कैप्टन वरुण सिंह को शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें यह सम्मान 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए मिला था.
गौर हो कि बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था. भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि की. वे हेलीकॉप्टर में अपनी पत्नी के साथ सवार थे इस हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे,दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जलते हुए हेलिकॉप्टर से लोगों को निकाला.
HIGHLIGHTS
- हादसे में CDS उनकी पत्नी मधुलिका समेंत 13 लोगों की चली गई जान
- Helicopter Crash में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जान बच गई है
- गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन का उपचार किया जा रहा है
Source : News Nation Bureau